Advertisement
अंचल कार्यालय परिसर की हुई मापी
गैर मजरूआ खास जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू सभी मकान मालिकों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने को कहा जायेगा झुमरीतिलैया : प्रखंड व अंचल परिसर के अंतर्गत आनेवाले सभी गैर मजरूआ खास जमीन में हुए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार को अंचलाधिकारी अशोक राम व प्रखंड विकास […]
गैर मजरूआ खास जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू
सभी मकान मालिकों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने को कहा जायेगा
झुमरीतिलैया : प्रखंड व अंचल परिसर के अंतर्गत आनेवाले सभी गैर मजरूआ खास जमीन में हुए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार को अंचलाधिकारी अशोक राम व प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की निगरानी में प्रखंड सह अंचल परिसर की मापी की गयी. अंचल के अमीन सुधीर कुमार वर्मा व राधा सोनकर ने प्रखंड सह अंचल परिसर की मापी की. साथ ही इसके समीप बने सभी मकान की मापी की गयी.
प्रखंड सह अंचल परिसर में पड़ने वाले हिस्सों को चिह्नित कर निशान लगाया गया. सीओ अशोक राम ने बताया कि प्रखंड परिसर में पड़ने वाले जिन मकानों व भवनों को चिह्नित किया गया है, उन सभी मकान मालिकों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने को कहा जायेगा.
इसके बाद भी अगर उन चिह्नित स्थानों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो उसे तोड़ कर उनके मकान मालिकों से उसका खर्च वसूला जायेगा व कानूनी कार्रवाई होगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी हरि कृष्ण प्रसाद, राजेश कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement