झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन चंदवारा में खेले जा रहे अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हजारीबाग व पलामू के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम 221 रन पर ऑल आउट हो गयी. पलामू की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने सर्वाधिक चार विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम 99 रन पर आल आउट हो गयी और हजारीबाग की टीम ने 112 रन से मैच जीत लिया.
कोडरमा मैदान में हजारीबाग की टीम विनर टीम बन गयी. इसे चार मई को डीएस द्वारा दूसरे जिले के मैदान से भेजे गये रनर टीम के साथ क्र्वाटर फाइनल मैच खेलना है. इस मैच जीतनेवाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. मैन आफ द मैच हजारीबाग टीम के कप्तान श्रेयांश को दिया गया, जो 70 रन पर नाबाद रहे.