Advertisement
आठ घरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडीधनवार में चोरों ने बुधवार की रात आठ घरों का ताला तोड़ लाखों रुपये के जेवरात व नकद राशि के अलावे कई अन्य सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने प्रकाश वर्णवाल की दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखा 40 हजार रुपये नकद के अलावे पांच टीना […]
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडीधनवार में चोरों ने बुधवार की रात आठ घरों का ताला तोड़ लाखों रुपये के जेवरात व नकद राशि के अलावे कई अन्य सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने प्रकाश वर्णवाल की दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखा 40 हजार रुपये नकद के अलावे पांच टीना सरसों तेल व अन्य सामग्रियों चुरा लिया. सुखदेव सिंह के घर के कमरे का ताला तोड़ सात हजार रुपये के जेवरात तथा उसके भाई देवेंद्र सिंह के घर के कमरे का ताला तोड़ 15 हजार के जेवरात समेत कई अन्य सामानों की चोरी कर लीं.
वहीं बंशी लाल यादव के घर का ताला तोड़ 20 हजार रुपये नकद तथा लगभग 80 हजार के अन्य समान तथा उसके भाई उपेंद्र यादव के घर से लगभग 60 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली.
श्यामसुंदर यादव के घर का भी ताला तोड़ लगभग 80 हजार रुपये के जेवरात तथा 10 हजार रुये नकद की चोरी कर ली. लखन यादव के घर में भी छत के रास्ते प्रवेश कर कमरे के ताला तोड़ कर 40 हजार रुपये के जेवरात तथा 20 हजार रुपये नकद, सुमित्रा देवी के घर से 1.25 लाख रुपये के जेवरात तथा एक लाख रुपये नकद चुरा लिया.
चोरी के क्रम में गृहस्वामी की पत्नी खटपट की आवाज सुन करा उठ गयी और शोर मचाने लगी. शोर सुन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते, चोर भाग चुके थे. शोर मचाने के क्रम में ही अपने ही आंगन में गिरने से महिला के सिर में चोट आ गयी.
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवबालक यादव, एएसआइ देवव्रत सिंह घटनास्थल पर पंहुचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी. पीड़ित परिवारों से ली पुलिस ने घटनास्थल से चोरी में उपयोग में लाये गये साबल, दरवाजा छेद करने के यंत्र व चाकू को भी बरामद किया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाने में आवेदन भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement