24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी के लैपटॉप, चाजर्र, टीवी, मोबाइल व दो गैस सिलेंडर बरामद हुआ है. गिरोह का मास्टर माइंड पवन सिंह (पिता इंद्रदेव सिंह अस्थायी निवासी तिलैया बस्ती) […]

कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी के लैपटॉप, चाजर्र, टीवी, मोबाइल व दो गैस सिलेंडर बरामद हुआ है. गिरोह का मास्टर माइंड पवन सिंह (पिता इंद्रदेव सिंह अस्थायी निवासी तिलैया बस्ती) फरार है.पवन मूल रूप से गया का रहने वाला है. यह जानकारी शनिवार को एसपी संगीता कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.

एसपी ने बताया कि 10 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी में शामिल होने के लिए रेलवे में एएसटीइ के पद पर कार्यरत वैभव श्रीवास्तव गये थे. इस दौरान चोरों ने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित उनके क्वार्टर में ताला लगा देख चोरी की घटना को अंजाम दिया. तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारियों बालेश्वर दुबे, अजरुन सिंह यादव ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये युवकों में गुड्डू उर्फ राजकुमार पांडेय (पिता संजय पांडेय अस्थायी पता ताराटांड़ तिलैया, मूल निवासी नारदीगंज नवादा), सुधीर मालाकार (पिता अशोक मालाकार निवासी तिलैया बस्ती) व सूरज कुमार पिता (शंभु प्रसाद वर्मा निवासी ताराटांड़) शामिल हैं. पुलिस ने पहले गुड्डू को गिरफ्तार किया.

इसके बाद इसी की निशानदेही पर दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी हुई. युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की है. एसपी ने बताया कि चोरों ने रेलवे कर्मी के घर से करीब 10 हजार नकद भी चोरी की थी. प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, पुलिस निरीक्षक केपी यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें