जूनियर, सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री ग्रुप में आयोजित इस रेस में 419 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जूनियर ग्रुप के लिए आयोजित 3.5 किलोमीटर की रेस में दक्षिणी सदन के चंदन कुमार (16 मिनट 28 सेकेंड), उतरी सदन के प्रिंस कुमार (16 मिनट 30 सेकेंड) व दक्षिणी सदन के नीरज कुमार यादव (17 मिनट 30 सेकेंड) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं सेकेंड्री ग्रुप के लिए आयोजित सात किलोमीटर की रेस में उतरी सदन के नीतीश कुमार (30 मिनट), पश्चिमी सदन के शंकर कुमार (31 मिनट) व दक्षिणी सदन के चंदन कुमार (32 मिनट) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर ग्रुप के आयोजित सात किलोमीटर की रेस में पूर्वी सदन के अनिल कुमार (26 मिनट 06 सेकेंड) ने प्रथम, पूर्वी सदन के प्रथम कुमार शर्मा (26 मिनट 8 सेकेंड) ने द्वितीय तथा पूर्वी सदन के आकाश पासवान (26 मिनट 10 सेकेंड) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इससे पूर्व सभी दलों को बड़की धमराय की मुखिया शीला देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
अतिथियों में डाॅ विकास चंद्रा, डॉ. मनोज भदानी, डॉ रंजन कुमार सिंह, डॉ रणजीत वर्णवाल, डाॅ राजीवकांत पांडेय, डॉ उपेंद्र भदानी, डॉ नरेश पंडित, विकास जैन, रामचंद्र यादव, विजय रजक, रितेश दुग्गड, दीपक सिंघानिया, सुबेदार अज़गहसन, दीपक कुमार भदानी, आलोक पटेल, हवलदार नवीन तिग्गा, सुधीर जैन, विष्णुदेव यादव, सैारभ कुमार सिन्हा, भोला कुमार यादव, टेकलाल दास, अजय कुमार, सचिन कुमार, अविनाश सेठ, मनीष कपसिमें, सीइओ प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे. वहीं अतिथि धावकों में 20 वर्ष से कम आयु वर्ग में रोहित कुमार, श्रवण कुमार व रंजीत कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. 20 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम विवेक कुमार, द्वितीय सुभम कुमार व विक्रांत कुमार तृतीय स्थान पर रहा. 40 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में पवन सिंह को प्रथम, हवलदार अनिल कुमार द्वितीय व हवलदार कृष्णा प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे.
इस आयोजन में विद्यालय का उतरी सदन प्रथम, पूर्वी सदन द्वितीय तथा दक्षिणी सदन तृतीय स्थान पर रहा. विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार दास, वीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी, विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार जायसवाल, नरेश चंद्रा, विजय कुमार, यमुना प्रसाद सिंह, कुमार राजीव, मनोज सिन्हा, अपराजिता चौधरी, प्रतिमा, चन्द्रमणी सिंह, मो. शबाब आलम, कमलकांत, संजीव कुमार, राजीव रंजन कौशिक, अमर नाथ झा, एडवर्ड हेनरी, अभिजीत, रविदत पांडेय, सूर्यनारायण यादव, धर्मेंद्र सिंह, अशोक सिन्हा, सीमा गुप्ता, छात्र स्वयं सेवक रोहित शर्मा, अमर कुमार, अभिषेक कुमार एवं समस्त विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही. मंच संचालन ग्यारहवीं के छात्र अभिषेक सिन्हा व शिक्षक सुभोजित पहाड़ी एवं शबाब आलम ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन सीइओ प्रकाश गुप्ता ने किया.