उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जनता को काफी आशाएं हैं. पत्रकारों को बिना भेदभाव के निष्पक्षता के साथ खबरें प्रकाशित करनी चाहिए. कोडरमा जिले में पत्रकारों को संगठित देख कर काफी सुखद अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पत्रकार शेड बनने से मीडिया के साथियों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि निष्पक्षता मीडिया की पहचान है, इसे बरकरार रखने की जरूरत है.
Advertisement
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हुए कई कार्यक्रम उपायुक्त ने कहा, पत्रकारों से लोगों को काफी आशाएं
कोडरमा बाजार: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रेस क्लब कोडरमा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया. वहीं नगर पंचायत द्वारा निर्मित पत्रकार शेड का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, नगर […]
कोडरमा बाजार: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रेस क्लब कोडरमा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया. वहीं नगर पंचायत द्वारा निर्मित पत्रकार शेड का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी और उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं स्थानीय परिसदन भवन में समारोह आयोजित कर पत्रकारों के बीच पत्रकार बीमा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर डीसी श्री बेसरा ने पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा को लेकर प्रेस क्लब द्वारा उठाये जा रहे कदमों की प्रशंसा की.
प्रेस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान कर मिशाल कायम की है, इससे कई लोगों की जाने बच सकती है. समारोह को नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार, संरक्षक मण्डली के सदस्य जगदीश सलूजा, संजीव समीर, अनूप सिन्हा, मनोज कुमार झुन्नू, मुन्ना सिंह, राजेश सिंह, मनोज सिंह आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव गौतम राणा ने किया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, अजीत कुमार, राजेश यादव, रणजीत भारती, संजय साजन, विश्वजीत कुंदन, किशोर प्रसाद यादव, सत्येंद्र कुमार गौतम, रणजीत बनर्जी, बिनोद वर्णवाल, समरेंद्र नारायण सिन्हा, गजेंद्र बिहारी, सराजुद्दीन, आशीष डे, भोला शंकर सिंह, प्रदीप कु सिन्हा, मिथलेश मेहता, मनोज सोनी, सुधीर सिंह, संतोष राणा, आत्मा राम शर्मा, अरुण ओझा, सब्बीर आलम, कमल हसन, दानिश, इंद्रदेव कुमार राम, मनोज पांडेय, सुनील कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement