Advertisement
नहीं रुके अधिकारी, ग्रामीण हुए निराश
जयनगर: प्रखंड के तिलोकरी व आसपास के ग्रामीण रेल अधिकारियों के आगमन की सूचना पर गुरुवार को तिलोकरी रेल फाटक पर जमा हुए. अधिकारियों का सैलून इस रेल मार्ग से गुजरा तो जरूर पर वहां रुका नहीं. निराश ग्रामीणों ने अपना ज्ञापन सीनियर सेक्शन ऑफिसर सरमाटांड को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा […]
जयनगर: प्रखंड के तिलोकरी व आसपास के ग्रामीण रेल अधिकारियों के आगमन की सूचना पर गुरुवार को तिलोकरी रेल फाटक पर जमा हुए. अधिकारियों का सैलून इस रेल मार्ग से गुजरा तो जरूर पर वहां रुका नहीं. निराश ग्रामीणों ने अपना ज्ञापन सीनियर सेक्शन ऑफिसर सरमाटांड को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा है कि तिलोकरी रेल फाटक को ओपेन रेल फाटक बनाया जाये, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके. इस फाटक से रोज 50 गांव के लोग आवागमन करते हैं. फाटक बंद रहने से चार पहिया वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
इस फाटक को पार कर श्रद्धालु भक्त सुप्रसिद्ध बाबा धाम खरियोडीह भी जाते हैं. दोपहिया वाहन भी जैसे-तैसे फाटक पार करते है. ज्ञापन की प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार, रेल राज्य मंत्री, निदेशक रेल विभाग नयी दिल्ली, रेल मंडल महाप्रबंधक धनबाद, सांसद कोडरमा व विधायक बरकट्ठा को भी प्रेषित की गयी है. मौके पर माले नेता राजेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर यादव, समाजसेवी अरूण कुमार राणा, सांसद प्रतिनिधि रामजी यादव, सकलदेव यादव, त्रिवेणी पांडेय, रामेश्वर भूइंया, रामवृक्ष यादव, महेश यादव, पप्पू कुमार, शंभु देव दास, श्याम सुंदर पंडित, रामसहाय यादव, मंतोष पांडेय, जनार्दन पांडेय, रामलखन यादव, सुनील शर्मा, रामा यादव, छत्रु यादव आदि मौजूद थे.
जिप सदस्य ने जीएम को भेजा ज्ञापन
जिप सदस्य मुनिया देवी ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर को मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के माध्यम से पांच सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में यदुडीह रेलवे हॉल्ट व परसाबाद स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल करने सहित कई मांगे शामिल है. उन्होंने यदुडीह रेलवे हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने, यहां धनबाद गया इंटरसिटी का ठहराव, यात्री शेड व शौचालय का निर्माण करने, चापानल लगाने, यदुडीह व गोहाल के बीच रेल ओवरब्रिज बनाने, तिलोकरी फाटक को ओपेन फाटक बनाने, परसाबाद स्टेशन पर हावडा मुंबई मेल, पूरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व रांची हटिया राजेंद्र नगर एक्सप्रेस का ठहराव होने तथा इंटरसिटी को सवारी गाड़ी बनाकर यात्रियों से सवारी गाड़ी का किराया लेने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement