कोडरमा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर आंदोलनरत शिक्षकों ने आंदोलन के प्रथम चरण के अंतिम दिन कोडरमा प्रखंड में गुरुगोष्ठी में काला बिल्ला लगाकर सरकार के वादाखिलाफी का विरोध किया. बीआरसी कोडरमा में संघ के महासचिव सुदीप सहाय के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया.
सतगावां व जयनगर प्रखंड में भी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. श्री सहाय ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश इकाई के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना दिया था. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन का पहला चरण है.
25 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना दिया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष गोवर्द्धन यादव, अश्विनी तिवारी, रविकांत रवि, गांधी प्रसाद, उपेंद्र वर्मा, विनोद सिन्हा, रणवीर पांडेय, शंकर दयाल, प्रदीप प्रसाद, मुसाफिर यादव, कामेश्वर ठाकुर, राजेंद्र वर्मा, गुलाब राम, रमेश प्रजापति, राजेंद्र सिंह, सूरज देव कुमार, मुस्तफा आलम, शिला कुमारी, नीलम कुमारी, विलासी टोप्पनो, प्रेमलता मिश्रा, संध्या कुमारी, कमला कुमारी, मालती कुमारी, दिलीप कुमार, मनोज सिंह, किशोर दास, राजकिशोर दास, विजय ठाकुर, महेंद्र पांडेय, वरुण कुमार मौजूद थे.