स्वर्ण पदक राहुल कुमार दास (सीएच प्लस टू उवि), रजत पदक ईशा कुमारी गुप्ता, अंजलि कुमारी, विकास कुमार, सुधीर कुमार, नगमा निगार, कुलदीप साव, गौरव कुमार, निभा रानी, विवेक कुमार व नीरज कुमार तथा कांस्य पदक सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, राम कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव, हिमांशु कुमार, किरण कुमार, नेहा कुमारी, जुगल साव, सूरज शर्मा, सबनम खातून व रंजीत कुमार ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में जिला प्रबंधक के रूप में कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सह सचिव तथा मुख्य प्रशिक्षक आकाश सेठ थे. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला कुश्ती खेल के क्षेत्र में हर वर्ष उन्नति कर रहा है. हालांकि सुविधाओं की कमी के कारण अच्छी ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है.
मैट के अभाव में बच्चे मिट्टी व पक्के पर ट्रेनिंग करते हैं. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सीएच स्कूल के राहुल कुमार दास ने 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में झारखंड राज्य कुश्ती टीम में अपना जगह बना ली है. अब वो 63वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की टीम से खेलेगा.
प्रतियोगिता में कोडरमा जिला के सीएच प्लस टू उवि, सीडी बालिका उवि, आदर्श मवि, एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चाइल्ड प्रोगेसिव, गलैक्सी गर्ल्स स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, मिडिल स्कूल डूमरडीहा व दिल्ली पब्लिक स्कूल के कुश्ती खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया. खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, सचिव अनिल सिंह, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य तौफीक हुसैन, सीडी बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद, सीएच प्लस टू उवि के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, विक्रमशिला विद्यापीठ के प्राचार्य निशांत कुमार, एसवी सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार, अशोक कुमार चौरसिया, खुशबू गुप्ता, ब्यूटी सिंह, कंचन माला, मिथलेश सिंह, पीयूष सिंह, विक्रांत पहाड़ी, धर्मेंद्र सिंह ,शीतल शर्मा, राजीव कुमार, नीरज कुमार अठघरा , मुन्ना भदानी, रवि कापसिमे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है.