28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: खेलगांव में हुई राज्य स्तरीय विद्यालय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता, जिले को एक स्वर्ण, 10 रजत व 12 कांस्य पदक

झुमरीतिलैया: एक से चार नवंबर तक गणपत रॉय इंडोर स्टेडियम होटवार रांची में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय विद्यालय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कोडरमा खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, 10 रजत, 12 कांस्य पदक सहित 23 पदक जीता. ग्रीकोरोमन 19 वर्ष बालक वर्ग में झारखंड राज्य में कोडरमा […]

झुमरीतिलैया: एक से चार नवंबर तक गणपत रॉय इंडोर स्टेडियम होटवार रांची में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय विद्यालय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कोडरमा खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, 10 रजत, 12 कांस्य पदक सहित 23 पदक जीता. ग्रीकोरोमन 19 वर्ष बालक वर्ग में झारखंड राज्य में कोडरमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

स्वर्ण पदक राहुल कुमार दास (सीएच प्लस टू उवि), रजत पदक ईशा कुमारी गुप्ता, अंजलि कुमारी, विकास कुमार, सुधीर कुमार, नगमा निगार, कुलदीप साव, गौरव कुमार, निभा रानी, विवेक कुमार व नीरज कुमार तथा कांस्य पदक सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, राम कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव, हिमांशु कुमार, किरण कुमार, नेहा कुमारी, जुगल साव, सूरज शर्मा, सबनम खातून व रंजीत कुमार ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में जिला प्रबंधक के रूप में कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सह सचिव तथा मुख्य प्रशिक्षक आकाश सेठ थे. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला कुश्ती खेल के क्षेत्र में हर वर्ष उन्नति कर रहा है. हालांकि सुविधाओं की कमी के कारण अच्छी ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है.

मैट के अभाव में बच्चे मिट्टी व पक्के पर ट्रेनिंग करते हैं. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सीएच स्कूल के राहुल कुमार दास ने 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में झारखंड राज्य कुश्ती टीम में अपना जगह बना ली है. अब वो 63वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की टीम से खेलेगा.

प्रतियोगिता में कोडरमा जिला के सीएच प्लस टू उवि, सीडी बालिका उवि, आदर्श मवि, एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चाइल्ड प्रोगेसिव, गलैक्सी गर्ल्स स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, मिडिल स्कूल डूमरडीहा व दिल्ली पब्लिक स्कूल के कुश्ती खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया. खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, सचिव अनिल सिंह, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य तौफीक हुसैन, सीडी बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद, सीएच प्लस टू उवि के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, विक्रमशिला विद्यापीठ के प्राचार्य निशांत कुमार, एसवी सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार, अशोक कुमार चौरसिया, खुशबू गुप्ता, ब्यूटी सिंह, कंचन माला, मिथलेश सिंह, पीयूष सिंह, विक्रांत पहाड़ी, धर्मेंद्र सिंह ,शीतल शर्मा, राजीव कुमार, नीरज कुमार अठघरा , मुन्ना भदानी, रवि कापसिमे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है.
कठिन परिश्रम से पदक िमला : ईशा
ईशा कुमारी ने कहा कि उन्होंने चार वर्ष तक कठिन परिश्रम कर पदक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास सुविधाओं की कमी है, जिस कारण ट्रेनिंग चोट लगती रहती है. हमें जिला प्रशासन की मदद की जरूरत है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु आकाश सेठ की कठिन ट्रेनिंग को दिया है.
दंगल फिल्म से मिली प्रेरणा : अंजलि
अंजलि कुमारी ने कहा कि बचपन से ही उसे कुश्ती का शौक था, लेकिन कभी मौका नहीं मिल पाया. मैंने दंगल फिल्म को देखने के बाद कुश्ती खेल को चुना. अंजलि ने झारखंड राज्य में अपने वजन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
दादा जी से मिली प्रेरणा : राहुल
राहुल कुमार ने कहा कि उसे इस खेल की प्रेरणा उनके दादा जी से मिली है. वो भी अपने समय के बहुत अच्छे पहलवान रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके दादा जी और कुश्ती संघ के आकाश सेठ जी से कुश्ती का दो साल से प्रशिक्षण ले रहे हैं. आज उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो गया है. वो अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी के आशीर्वाद और अपने गुरु को देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें