झुमरीतिलैयाः नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 में रास्ता विवाद को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त है. दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट हो चुकी है और इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 21 निवासी शेरू खान नगर पर्षद द्वारा बनायी गयी सड़क के किनारे बनी नाली पर अपने मकान की चहारदीवारी बना रहे थे. मुहल्ले वालों ने इसका विरोध किया और पड़ोस में रहने वाले अताउल्लाह खान से शेरू खान का झगड़ा हुआ. इस संबंध में पार्षद मो इशहाक को मुहल्ले वालों ने सामूहिक आवेदन दिया, तो पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि मो शेरू खान अवैध रूप से चहारदीवारी की है. मगर नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.