चंदवारा: प्रखंड के तिलैया डैम में स्थित चार दुकानों में शुक्रवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान, जनरल स्टोर व फल की दुकान जल कर राख हो गयी. इस घटना में दुकानदारों को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता […]
चंदवारा: प्रखंड के तिलैया डैम में स्थित चार दुकानों में शुक्रवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान, जनरल स्टोर व फल की दुकान जल कर राख हो गयी. इस घटना में दुकानदारों को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार तिलैया डैम में स्थित प्रकाश पंडित की मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान, उमेश प्रसाद वर्णवाल के जनरल स्टोर व द्वारिका पंडित की फल व मनिहारी दुकान तथा श्याम कुमार पंडित की फल दुकान में शुक्रवार रात अचानक आग लग गयी. सभी दुकानदार रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे.
रात करीब दो बजे ट्रैक्टर चालक उमेश कुमार ने फोन कर दुकानों में आग लगने की सूचना दी. दुकान मालिक जब तक पहुंचे पूरा सामान जल कर राख हो चुका था. इस संबंध में दुकानदारों ने डैम ओपी में आवेदन दिया है. मोटरसाइकिल पार्ट्स दुकानदार प्रकाश पंडित ने अपने आवेदन में अगलगी की घटना से करीब डेढ़ लाख का नुकसान बताया है.
उनके अनुसार अगलगी में दुकान में रखा टायर, कंप्रेशर मशीन व सात हजार नकद जल गया. वहीं जनरल स्टोर के मालिक उमेश प्रसाद वर्णवाल के अनुसार अगलगी में उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने से दुकान में रखा फ्रिज, नये मोबाइल फोन, कॉपी-किताब व अन्य सामान के अलावा 18 हजार नकद जल गया. फल दुकानदार श्याम कुमार पंडित ने अपने आवेदन में अाग लगने से चार लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी है.
उनके अनुसार दुकान में रखा फ्रिज, कोल ड्रिंक व अन्य सामान के साथ दस हजार नकद जल गया. अगलगी की इस घटना से दुकानदारों के साथ ही आसपास के लोग परेशान हैं. इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं. दुकानदारों के अनुसार रात में दुकान बंद करते समय बिजली से संबंधित सभी स्विच बंद कर दिये गये थे, पर अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. समाजसेवी लखन यादव ने बताया कि आग रात में लगा, कोई देख नहीं पाया. सुबह करीब तीन बजे शोर हुआ तो डैम ओपी को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने अविलंब फायर बिग्रेड को सूचना दे दी. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक सामान जल चुका था. घटनास्थल पर बड़की धमराय की मुखिया शीला देवी, किशोर पंडित, सरयू पांडेय, लखन यादव आदि भी पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इधर, दुकानदारों ने एक आवेदन सीओ को देते हुए सरकारी सहायता की मांग की है.