18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरीतिलैया : हर्षोल्लास के साथ मना छठ

झुमरीतिलैया : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. इससे पूर्व गुरुवार की शाम को छठ व्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. महापर्व की शुरुआत से ही पूरा शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था. कई […]

झुमरीतिलैया : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. इससे पूर्व गुरुवार की शाम को छठ व्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. महापर्व की शुरुआत से ही पूरा शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था. कई व्रती महिलाएं दंडवत करती हुई छठ घाट तक पहुंची.
झुमरीतिलैया के विद्यापुरी स्थित धनी सिंह छठ तालाब, जयमंगल सिंह तालाब, पानी टंकी रोड स्थित तालाब, इंदरवा बस्ती, तिलैया बस्ती, रांची-पटना रोड समेत कई वार्डों में पूजा को लेकर भव्य तोरणद्वार बनाये गये थे.
आकर्षक लाइटिंग से पूरा इलाका जगमगा रहा था. छठ पर्व को लेकर शहर के कई इलाकों विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा साफ-सफाई की गयी थी. छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार को पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के समय इंदरवा बस्ती छठ तालाब के समीप सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी द्वारा व्रतियों के बीच फल वितरण किया गया.
समिति द्वारा सैकडों छठ व्रतियों के बीच नारियल, सेव, संतरा, केला, नासपाती, अदरक समेत कई फलों का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नप के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर भी व्रतियों के बीच फल बांटा. वही दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते समय छठ व्रतियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी.
श्रद्धालुओं के बीच पानी की बोतल, नींबू और चीनी का शर्बत बांटा गया. कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार साव, महासचिव विमल चटर्जी, सचिव अमिताभ सिंह, अभिषेक रंजन, आलोक यादव, साहिल भदानी, राहुल सिंह, आकाश वर्मा, शुभम गुप्ता, रितिक रौशन, विनय कुमार धन्नू, पवन भोजगड़िया, संजय अग्रवाल, गिरधारी सोमानी, संदीप हिसारिया, राहुल कपसिमे, मुन्ना भदानी, सुदीप्तो बोस, रंजन गुप्ता, श्यामजीत यादव, पीयूष कुमार, सोनू सिंह के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वंयसेवक महेश नारायण मेहता, दिलीप कुमार, दीपक सिंह, रामविलास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन हुआ. तिलैया बस्ती स्थित छठ तालाब पर पूजा पंडाल का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर संरक्षक संजय यादव, प्रदीप साव, अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, बैजू चंद्रवंशी, कुंदन कुमार, सतीश चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह, सिकंदर चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
वहीं इंदरवा बस्ती छठ तालाब पर पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मौके नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, वीरू यादव सहित समिति के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें