कोडरमा बाजार: उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, कल्याण, समाज कल्याण, मत्स्य सहित विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर डीसी ने कई निर्देश जारी किये. बैठक में बताया गया कि 15 नवंबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2200 आवास बनाया जाना है, जिसमें से आधा से अधिक पूर्ण हैं. वहीं शेष योजनाओं में कार्य प्रगति पर है.
इस पर डीसी ने प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी सप्लायर से संपर्क कर सामान की आपूर्ति शीघ्र करायें, ताकि निर्धारित तिथि में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा सके. मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत शहरी स्कूलों में हैंडवाश यूनिट बनाने के लिए डीएसइ को जेइ से मिल कर प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया. लंबित पंचायत भवनों की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी पंचायत भवन 15 नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रखंडों में प्रस्तावित नये भवनों को लेकर डीपीआर तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश स्पेशल डिवीजन को दिया गया. कहा गया की चंदवारा प्रखंड भवन का कार्य पूर्ण हो गया हो तो इसकी रिपोर्ट सौंपे.
बैठक में मंडलकारा में निर्माण से संबंधित कार्य आरंभ करने की जानकारी दी गयी. उप विकास आयुक्त ने जेइ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि भवन का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया है. वहीं प्रखंडों के स्टाफ क्वार्टर के पुराने भवन को तोड़ने की बात कही गयी. दीपावली के बाद अपर समाहर्ता के नेतृत्व में प्रखंडवार रोस्टर बनाकर जर्जर भवन को तोड़ा जायेगा. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, डीपीओ शाहिद अहमद, डीपीआरओ रवींद्र सिंह, एलडीएम सुधीर शर्मा, डीडब्ल्यूओ मनीषा वत्स सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ आदि मौजूद थे.