कोडरमा बाजार: जिले के डोमचांच प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी बरतने की शिकायत सामने आयी है. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने प्रखंड के तेतरियाडीह, मसनोडीह, ढाब, ढोढाकोला, पारहो, मसमोहना आदि जगहों में आवास योजना का निरीक्षण करने के बाद इसमें गड़बड़ी बरते जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव […]
कोडरमा बाजार: जिले के डोमचांच प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी बरतने की शिकायत सामने आयी है. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने प्रखंड के तेतरियाडीह, मसनोडीह, ढाब, ढोढाकोला, पारहो, मसमोहना आदि जगहों में आवास योजना का निरीक्षण करने के बाद इसमें गड़बड़ी बरते जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. बताया गया है कि योजना में लाभुक सूची में नाम किसी और का था, पर योजना से संबंधित राशि जब दी गयी तो वह किसी अन्य के खाते में. ऐसे में इसे वित्तीय अनियमितता बताते हुए संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
जिप अध्यक्ष ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना का निर्माण कराया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में पाया गया की तेतरियाडीह के काराखूट निवासी खेमिमा देवी का योजना के तहत निबंधन है, पर इनकी जगह किसी अन्य महिला डलिया देवी को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 26 हजार व 2017-18 में 32,500 फिर 52 हजार व 13 हजार का भुगतान कर दिया गया.
इस तरह इसी गांव की चंपा देवी का योजना के तहत निबंधन होने के बावजूद इनकी जगह अनुपमा पांडेय को 26 हजार व बाद में 32,500 रुपये का भुगतान किया गया है. पत्र में कहा गया है कि तेतरियाडीह निवासी दशरथ यादव का पक्का मकान है. इसके बावजूद उन्हें योजना का लाभ दिया गया है. नहीं काराखूट निवासी चमेली देवी (पति- छोटू सिंह) की जगह चमेली देवी (पति- राम विलास सिंह) को योजना के तहत अलग-अलग समय में हजारों रुपये का भुगतान कर दिया गया है. बंगायकला की मालती देवी की जगह ममता देवी को राशि का भुगतान किया गया है. आरोप है कि इस तरह कई अन्य लाभुकों के रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग कर खाता नंबर बदल कर किसी अन्य को योजना का लाभ दिया गया.
सर्वे के बाहर के लोगों को लाभ देने का आरोप
जिप अध्यक्ष ने अपने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि आवास निर्माण के क्रम में लगाये गये फोटो उन लाभुकों के नहीं है, जिन्हें आवास आवंटित किया गया है, बल्कि उन लाभुकों के है, जिनके खाते में राशि का भुगतान किया गया है. यहीं नहीं योजना का लाभ एसइसीसी के सर्वे के अनुसार नहीं देकर डोमचांच में बाहर के लोगों को दिया जा रहा है. इसके अलावा जो लाभुक मृत है, उनकी जगह किसी अन्य को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है. पूर्व में जिन्हें आवास मिला है, उन्हें लाभ दिया जा रहा है. जिप अध्यक्ष का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में डोमचांच बीडीओ व अन्य कर्मियों की मिलीभगत है. यह जांच का विषय है.