कई फीडरों में 24 घंटे में 10 घंटे बिजली नहीं रहती. ग्रामीण क्षेत्रों में पोल व तार जर्जर हो गये है. सरकार ने बिजली बिल बढ़ा दिया पर सुविधाएं नहीं बढ़ी है. पुरुषोतम यादव ने कहा कि सरकार बढ़ायी गयी बिजली दर को वापस लें. अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि कृषि कार्य के लिए जरूरत के मुताबिक पोल व तार उपलब्ध करायी जाये तथा किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाये. 24 घंटे में 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाये.
धरना के बाद विद्युत विभाग को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इसमें मानव दिवस तकनीकी कर्मियों को नियमित करने, उनका बकाया मानदेय देने, चंदवारा पावर सब स्टेशन में डबल फीडर की व्यवस्था करने, जयनगर के बिगहा, चंदवारा के पथलगड्ढा, पोकडंडा, करौंजिया आदि गांवों का ट्रांसफार्मर बदलने, कांको, मदनगुंडी, पथलगड्ढा, जयनगर, गोहाल, चेहाल, घंघरी, गरायडीह, चंद्रघटी, पोकडंडा, कुशाहन व बड़कीधमराय में 10 दस पोल व तार की व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल हैं.