28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलखन यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, क्रांति क्लब ने चमगुदो कला को हराया

जयनगर: प्रखंड के गोशाला रोड डीएवी स्कूल के सामने स्थित हडाही मैदान में रामलखन यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्रांति क्लब गैडा व दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब चमगुदोकला के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने किया. मैच में गैडा की टीम ने […]

जयनगर: प्रखंड के गोशाला रोड डीएवी स्कूल के सामने स्थित हडाही मैदान में रामलखन यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्रांति क्लब गैडा व दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब चमगुदोकला के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने किया. मैच में गैडा की टीम ने चमगुदो कला को 2-0 से पराजित कर विजेता बना. मैच के निर्णायक रिकॉल यादव, लाइंस मैन राजकुमार व संतू थे. विजेता टीम को विधायक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

जबकि उप विजेता तथा मैन ऑफ द मैच व सिरिज रहे खिलाड़ियो को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, जिप सदस्य महादेव राम, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव आदि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रो यादव ने कहा कि रामलखन यादव की याद में आयोजित टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. इसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र है.

उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि हारनेवाली टीम को हार से घबराने की बजाय अधिक उत्साह से अगला मैच जीत के लिए खेलना चाहिए. जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ना बेहतर संदेश है.

कार्यक्रम को डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, पूर्व मुखिया बालेश्वर साहू, युवा नेता उमेश यादव आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता आयोजक बासुदेव यादव ने की. मौके पर शंभु यादव, कार्तिक महतो, महावीर यादव, सुनील यादव, अरुण कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, खूबलाल यादव, उप मुखिया रघु यादव, शिव कुमार यादव, दिनेश यादव, नारायण यादव आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट का सफल बनाने में संयोजक बासुदेव यादव, रंजीत, तुलसी, मुन्ना, शंभु, पिंटू, गणेश, राजकुमार, सकलदेव, नारायण, दिनेश, अजय, अनिल, बंटी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें