अंडर 60 किलोग्राम केटेगरी में ग्रिजली विद्यालय के शुभम राणा ने स्वर्ण पदक, 60 किलोग्राम से अधिक में मनीष राज ने स्वर्ण पदक तथा अंडर 45 किलोग्राम वर्ग में शैलेश कुमार ने कांस्य पदक जीता.
सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमें, सीइओ प्रकाश गुप्ता, संयोजक संजय कुमार सिन्हा, बीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी, टीम मैनेजर अभिजीत आनंद, जूडो कोच प्रिंस मिश्रा, सुनील कुमार तथा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी शुभकामना दी है.