Advertisement
सभी विभागों के बैंक खातों की होगी जांच
कोडरमा : जिले में सभी विभागों के बैंक खातों की जांच की जायेगी. इसके लिए एलडीएम सुधीर शर्मा के नेतृत्व में एक कमेटी बनायी गयी है. शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान कमेटी का गठन करते हुए दस दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित […]
कोडरमा : जिले में सभी विभागों के बैंक खातों की जांच की जायेगी. इसके लिए एलडीएम सुधीर शर्मा के नेतृत्व में एक कमेटी बनायी गयी है. शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान कमेटी का गठन करते हुए दस दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया.
जांच कमेटी में एलडीएम के अलावा एसबीआइ, आइडीबीआइ के अधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व विभागों के नाजिर को रखा गया है. टीम को विभागों के सभी खातों के जांच के साथ-साथ कैश बुक से मिलान करने को कहा गया है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी सामने आ सके.
वहीं सभी विभागों को सोमवार तक खातों का पूरा ब्योरा जांच दल को देने को कहा गया है. ज्ञात हो कि रांची में एमडीएम खाता में हुई 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी आदित्य आनंद, एलडीएम सुधीर शर्मा, डीपीओ शाहिद अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, डीएसइ परबला खेस, डीसीओ चंद्रजीत खलखो, बैंकों के अधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement