इधर, देर शाम को तत्व विद्या समिति हरि सभा बोना काली में स्थापित मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन जलाशय में किया गया. इसके पूर्व बंग भाषी महिलाओं ने सिंदूर खेल कर एक-दूसरे को पूजा की शुभकामनाएं दी. मौके पर उदय बनर्जी, तापस बनर्जी, असीम सरकार, बापन बनर्जी, सुखेन दा, कुंतल बनर्जी आदि मौजूद थे. इसके अलावा लोकाई, पत्थलडीहा व चाराडीह में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
Advertisement
गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा, अश्रु नेत्रों से दी गयी मां भवानी को विदाई
कोडरमा बाजार: जिला मुख्यालय, झुमरीतिलैया शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे. विभिन्न जलाशयों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इससे पूर्व पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला और मां अंबे को अश्रु नेत्रों […]
कोडरमा बाजार: जिला मुख्यालय, झुमरीतिलैया शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे. विभिन्न जलाशयों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इससे पूर्व पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला और मां अंबे को अश्रु नेत्रों से विदाई दी.
सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति कोडरमा बाजार द्वारा मां अंबे सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को सुसज्जित वाहन में रखा गया. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विसर्जन जुलूस राजा तालाब पहुंचा. वहां आरती के बाद श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया. मौके पर वीरेंद्र सिंह, दयानंद सिंह, अजय पांडेय, महादेव पांडेय, मुकेश पांडेय, शहदेव पांडेय, प्रवीण चंद्रवंशी, राजा सिंह, गणेश राम, आनंद सिंह, जय प्रकाश राम मौजूद थे.
डोमचांच में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन डोमचांच : प्रखंड के आसपास क्षेत्रों काली मंडा, टैक्सी स्टैंड, बगड़ो, शिवसागर,जानपुर, मसनोडीह, ढाब आदि जगहों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया. लोगों ने जय दुर्गा जय दुर्गे के नारे लगाये. वहीं शिवसागर में बंगाली समाज की महिलाओं ने विसर्जन के पहले मां दुर्गा को सिन्दुर लगाया और सिंदूर खेल कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए एक दूसरे को बधाई दी. दुर्गा मां के जय घोष से पुरा इलाका गुंजायमान हो उठा, जुलूस में एसआइ शंभुनाथ मिश्रा, रिंकू सिंह, राजीव सिंह, मुखिया सुरेश कुमार, अनूप पांडेय, मनोज पांडेय, गुरुदेव प्रसाद, पवन पांडेय, उपमुखिया संजय सिंह धरावी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement