17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल व एथलेटिक्स खिलाड़ियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

कोडरमा: जिले की खेल प्रतिभाओं को निखार उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए बेहतर पहल हुई है. जिला प्रशासन व डीवीसी के संयुक्त प्रयास से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत जल्द होगी. पहले फेज में फुटबॉल व एथलेटिक्स खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की योजना है. प्रशिक्षण व […]

कोडरमा: जिले की खेल प्रतिभाओं को निखार उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए बेहतर पहल हुई है. जिला प्रशासन व डीवीसी के संयुक्त प्रयास से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत जल्द होगी. पहले फेज में फुटबॉल व एथलेटिक्स खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की योजना है.

प्रशिक्षण व अन्य सुविधाओं पर खर्च होनेवाली राशि करीब 19 लाख, 27 हजार रुपये डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह ने अपने सीएसआर के तहत दिये है. उक्त जानकारी मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने समारणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए पहले से प्रयासरत है और यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है. इसके लिए डीवीसी ने मदद दी है. डीवीसी के सौजन्य से खेल विभाग बिरसा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन करेगा. फिलहाल पैटर्न के तौर पर डीसी, एसपी व केटीपीएस के चीफ इंजीनियर को रखा गया है.

फुटबॉल व एथलेटिक्स (अंडर-16) के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए सभी सुविधाएं डीवीसी उपलब्ध करायेगी. इसमें जर्सी व बूट भी शामिल है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा. फुटबॉल के लिए 20 खिलाड़ी व एथलेटिक्स के लिए अधिकतम 50 खिलाड़ियों का चयन करने का विचार है. बागीटांड़ स्टेडियम में फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रखंड मुख्यालय कोडरमा मैदान में एथलेटिक के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण नियमों के आधार पर चयनित दक्ष कोच देंगे. कोच के चयन के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अपनायी जायेगी. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह कोडरमा बीडीओ मिथलेश चौधरी, डीवीसी सीएसआर के हेड हरिशचंद्र सिंह मौजूद थे.
मिशन ओलिंपिक की तैयारी के लिए ट्रायल दो नवंबर से
प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिले में मिशन ओलिंपिक की तैयारी के लिए आठ से 12 वर्ष के बच्चों के चयन को लेकर ट्रायल का आयोजन दो व तीन नवंबर को बागीटांड़ स्टेडियम में होगा. ट्रायल में सरकारी व गैर सरकारी दोनों ही स्कूलों के बच्चे भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि ट्रायल में चयनित बच्चे राज्यस्तर के ट्रायल में शामिल होंगे. जिले से विभिन्न खेल स्पार्धाओं के लिए 50 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर भेजा जायेगा. वहां चयनित होनेवाले बच्चों को पूरी तरह आवासीय सुविधा राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी और उन्हें ओलिंपिक की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. बताया कि ट्रायल में शामिल होनेवाले बच्चों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व आवासीय प्रमाणपत्र लाना जरूरी होगा.
खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1000 की प्रोत्साहन राशि व कोच को 15000
डीसी ने बताया कि उपलब्ध फंड के आधार पर चयनित होनेवाले फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान 1000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा. प्रशिक्षण का समय एक वर्ष होगा. उन्होंने बताया कि चूंकि कोडरमा में एथलेटिक्स को लेकर अधिक दिलचस्पी है. ऐसे में ट्रायल के दौरान बीस से अधिक खिलाड़ियों का चयन होने पर आर्थिक स्थिति को देखते हुए एथलेटिक्स के 20 चयनित खिलाड़ियों को ही प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि फुटबाॅल व एथलेटिक्स का प्रशिक्षण देने के लिए कोच का चयन कर उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा. इसके लिए स्पोर्ट्स आॅथिरिटी आॅफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कोच का होना अनिवार्य है. डीसी ने बताया कि बाद में फुटबाॅल के खिलाड़ियों का हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर विचार होगा. अगले वित्तीय वर्ष में फंड डीवीसी की ओर से उपलब्ध होने पर यह प्रशिक्षण जारी रहेगा. नये वर्ष के लिए फिर ट्रायल लेकर खिलाड़ियों का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें