28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना रामनवमी का पर्व

कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में रामनवमी के मौके पर विभिन्न अखाड़ा समितियों के द्वारा महावीर पताकों के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान भक्तों द्वारा जय श्री राम के जय घोष से संपूर्ण अभ्रकाचंल राममय हो गया. जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा बाजार के गांधी चौक में महावीर मुहल्ला, लोकाई, […]

कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में रामनवमी के मौके पर विभिन्न अखाड़ा समितियों के द्वारा महावीर पताकों के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान भक्तों द्वारा जय श्री राम के जय घोष से संपूर्ण अभ्रकाचंल राममय हो गया. जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा बाजार के गांधी चौक में महावीर मुहल्ला, लोकाई, इंदरवा, मलआई, बसधरवा, बदडीहा, सुंदरनगर, न्यू कॉलोनी, बागीटांड, बेहरवाटांड, जलवाबाद, सरमटांड, लक्खीबागी, लोचनपुर, बरसोतियाबर, शिव मुहल्ला, फरेंदा आदि जगहों से आये अखाड़ा समिति एक दूसरे से मिले और एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया.

जुलूस में शामिल युवकों के द्वारा लाठी भांजना, तलवार बाजी, टयूब लाईट तोड़ने, गदा धुनने समेत कई करतब प्रस्तुत किये. बाद में सभी अखाड़ा समिति के लोग अपने अपने महावीरी पताका के साथ चैती दुर्गा मंडप पहुंचे. यहां सभी अपने अपने महावीरी पताका को एक दूसरे से मिलन करवाये.

इस मौके पर राजकुमार यादव, सुरेंद्र भारती, महेश भारती, दिलीप सिंह, शिव नंदन शर्मा, शिव शंकर राम, वार्ड पर्षद अशोक यादव, रूप नारायण पांडेय, रामलखन सिंह, बाबूलाल पांडेय, कृष्णा भारती, रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे. वही चाराडीह चौक में पुतो, चाराडीह, चेचाई आदि जगहो से आये विभिन्न अखाड़ा समितियों के लोगों के द्वारा एक से बढकर करतब दिखाया गया. बाद में चेचाई स्थित रामनवमी पूजा स्थल जा पहुंचे. इस मौके पर मुखिया महेश यादव, कन्हाय प्रसाद, दीपक यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

सामाजिक संगठनों ने शरबत की व्यवस्था की : जुलूस में शामिल लोगों के लिए पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा जगह जगह पर किया गया था. लक्खीबागी, पंजाब होटल, कोडरमा बाजार, दुधीमाटी आदि जगहो पर पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गया था. इस मौके पर गोपाल प्रसाद, भावानंद सिंह, रंजीत राम, राजकुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डोमचांच में रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न : डोमचांच. प्रखंड के नावाडीह, तेतरियाडीह, काराखुट, बेहराडीह, बगड़ो, फुलवरिया, पुरनाडीह में रामनवमी का त्योहार मंगलवार को शांतिपूर्ण व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर झांकी भी निकाली गयी. डोमचांच स्थित संकटमोचन मंदिर, शहीद चौक, ढाब रोड स्थित हनुमान मंदिर के श्रद्धालुओं ने जगह जगह पर सुंदरकांड का पाठ भी किया. इस मौके पर पंकज कुमार, प्रेमचंद सिंह, प्रवीण कुमार, राजू यादव, सुरेंद्र मोदी, मुकेश साव, राजेश साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें