Advertisement
कई क्लिनिक बंद कर भागे संचालक प्रिंस जांच घर को बंद करने का निर्देश
कार्रवाई . सतगावां में की जा रही निजी क्लिनिकों की जांच से मचा हड़कंप सतगावां : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अनुपालन को लेकर गठित जांच दल ने शुक्रवार को प्रखंड में संचालित निजी क्लिनिकों की जांच की. जांच टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रमोहन कुमार, अंचलाधिकारी […]
कार्रवाई . सतगावां में की जा रही निजी क्लिनिकों की जांच से मचा हड़कंप
सतगावां : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अनुपालन को लेकर गठित जांच दल ने शुक्रवार को प्रखंड में संचालित निजी क्लिनिकों की जांच की. जांच टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रमोहन कुमार, अंचलाधिकारी नारायण राम, थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार व एसआइ उपेंद्र यादव जैसे ही जांच के लिए निकले अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करनेवाले लोगों तथा झोलाछाप डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया.
जांच टीम के निकलते ही कई संचालक क्लिनिक बंद कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार मां शांति नर्सिंग होम हटिया रोड, डाॅ ओमप्रकाश, डाॅ अरविंद, आरके डेंटल क्लिनिक राउतडीह रोड तथा कलीडीह में डाॅ रणधीर का क्लिनिक बंद मिला. पिछले हफ्ते हुई जांच में कई क्लिनिकों का निबंधन नहीं पाया गया था.
साथ ही कई त्रुटियां मिली थीं. कई क्लिनिकों का संचालन झोलाछाप डाॅक्टरों द्वारा किया जा रहा था. टीम ने जांच के दौरान होम्योपैथी डाॅ अशोक सिन्हा का क्लिनिक खुला मिला. वहीं हटिया रोड बासोडीह में संचालित प्रिंस जांच घर को डॉ चंद्रमोहन ने बंद करने का निर्देश दिया.
उन्होंने यहां कागजात नहीं मिलने पर कोई भी मरीज का इलाज तथा जांच नहीं करने का निर्देश दिया. डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि जांच अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जांच शुरू होते ही अवैध निजी क्लिनिक संचालन करनेवाले क्लिनिक बंद कर फरार हो जाते हैं. ऐसे संचालकों पर नजर रखी जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं प्रभारी अंचलाधिकारी नारायण राम ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिकों पर नियम संगत कार्रवाई होगी.
सरकारी अस्पताल में व्यवस्था सुधारने की मांग
कोडरमा. जिप सदस्य महादेव राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन की ओर से निजी क्लिनिकों की हो रही जांच व एक्ट के अनुपालन को लेकर बरती जा रही सख्ती का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने प्रखंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
महादेव राम ने कहा है कि प्रखंडों में निजी क्लिनिकों के बंद होने से लोग प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, पर उचित सुविधा व इलाज संभव नहीं दिख रहा है. व्यवस्था की कमी के कारण कोई घटना न हो, इसको लेकर व्यापक कदम उठाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement