24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम, बिचौलियों को हावी न होने दें

डोमचांच: प्रखंड के बेहराडीह पंचायत भवन के समीप जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि नारी में बहुत शक्ति है. स्मार्ट वहीं बनेगा, जिसके घर में शौचालय होगा, पढ़ेगा […]

डोमचांच: प्रखंड के बेहराडीह पंचायत भवन के समीप जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि नारी में बहुत शक्ति है. स्मार्ट वहीं बनेगा, जिसके घर में शौचालय होगा, पढ़ेगा व कम उम्र में विवाह नहीं करेगा.

उन्होंने कहा बिचौलिया को हावी न होने दें. जो पंचायत व वार्ड नशा मुक्त होगा, उसे सरकार एक लाख रुपया देकर सम्मानित करेगी. सरकार की योजना का लाभ उठायें.


उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा देश डिजिटल हो रहा है. स्मार्ट फोन के माध्यम से सखी मंडल के कोष का हिसाब-किताब व बैंक से संबंधित आंकड़ा स्वलेखा एप के माध्यम से रखा जा सकेगा. डीडीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा लोग मोबाइल इंटरनेट के जरिये आधा से ज्यादा काम निबटा रहे है. स्वयं सहायता समूह इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. समारोह में छह सौ सखी को मोबाइल तथा 70 लाख व 24 लाख रुपये का लोन दिया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य शांति प्रिया, जिला विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, नीतीश कुमार, सुरेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि भरतनारायण मेहता, बीडीओ नारायण राम, मुखिया राजेंद्र मेहता, पुष्पा देवी, रामदेव पासवान, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश राम, हरिशंकर प्रसाद, रंजीत गोस्वामी, कुलदीप राम, मुन्ना सिंह, सुरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें