19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया

जिले भर में गणेश पूजा की धूम, जगह-जगह बने पूजा पंडाल बरही विधायक ने किया पूजा पंडाल का उदघाटन, गणेश पूजा की दी बधाई झुमरीतिलैया : पूरे अभ्रकांचल में गणेश उत्सव की धूम है. जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की. […]

जिले भर में गणेश पूजा की धूम, जगह-जगह बने पूजा पंडाल
बरही विधायक ने किया पूजा पंडाल का उदघाटन, गणेश पूजा की दी बधाई
झुमरीतिलैया : पूरे अभ्रकांचल में गणेश उत्सव की धूम है. जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की. अगले तीन दिनों तक विभिन्न जगहों पर जागरण, भंडारा व हवन का आयोजन होगा. शहर के पूजा पंडालों में गणेश उत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे.
दिन भर पंडालों में गणपति बप्पा मोरया व अन्य भक्ति गीत बजते रहे. शहर के कृष्णा बैंक्वेट सोसाइटी पूर्णिमा टॉकिज गली द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव का उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष मंटू सिंह, सचिव गौरी भगत, रौशन सिंह, गोपाल सिंह, विकास सिंह, अमित सिंह, टिंकू सिंह, रोशन सिंह, पार्षद पिंकी जैन, ईश्वर मोदी आदि मौजूद थे.
इधर, पुराना बस स्टैंड में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित गणेश पूजा पंडाल का उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरही के कांग्रेस विधायक मनोज यादव व चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही सभी लोगों को गणेश पूजा की शुभकामनाएं दी.
मौके पर अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अनील रजक, सचिव सन्नी कुमार साह, कोषाध्यक्ष संजय रजक, शनिचर रजक, धीरेंद्र गुप्ता, विक्की रजक, सूरज रजक, राजीव, सुमित आदि मौजूद थे. यहां पर 26-27 अगस्त को भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. वहीं 28 अगस्त को गायत्री यज्ञ व 29 अगस्त को हवन के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जायेगा. शहर के विद्यापुरी में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा भी गणेश पूजा की जा रही है. यहां समिति द्वारा गणेश भगवान की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है.
पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष दीनबंधू प्रसाद भदानी, साहील भदानी, गणेश भदानी, विनोद सिंह, जैकी भदानी, मंटू पांडेय, गौतम पांडेय, संदीप सिन्हा, सुजल भदानी, अजय सिन्हा, पुजारी शंभु पांडेय, गौतम पांडेय आदि सहयोग कर रहे है. विद्यापुरी में 26 को कीर्तन, 27 को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 28 को हवन पूजन व मूर्ति विसर्जन होगा.
इधर, सार्वजनिक गणेश पूजा समित गांधी स्कूल रोड द्वारा भी गणेश पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. अमित कुमार, विनोद, रवि, अजीत, ऋषिकांत पांडेय, राकेश कुमार, शशि सिंह आदि पूजा को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. यहां पर 26 व 28 अगस्त को भक्ति जागरण, 27 को भंडारा तथा 29 अगस्त को प्रतिमा का विसर्जन होगा.
तिलैया बस्ती में जिप अध्यक्ष ने किया उदघाटन : इधर, तिलैया बस्ती वार्ड नंबर तीन दुर्गा मंडप रोड में गणेश पूजा भव्य आयोजन हुआ है. पूजा पंडाल का उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान गणेश हर किसी के दुख को हरने वाले हैं.
इस अवसर पर पार्षद आशा देवी, केश कलाकार संघ के सचिव विनोद शर्मा, पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव संजीत कुमार शर्मा, उप सचिव राजेश राम, कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, आकाश साव, दीपू सिंह, अवधेश साव, हेमलाल शर्मा, सुभाष गुप्ता आदि मौजूद थे. पूजा को सफल बनाने में सदस्य राजकुमार साव, विजय साव, पिंटू साव, शंभु साव, सिकंदर, श्रवण सिंह, राजकपूर साही, सन्नी कुमार, आशीष कुमार, महेश शर्मा, चिंटू कुमार, सुनील, महेश, सुरेश, छोटी आदि लगे हैं.
वहीं युवा क्लब तिलैया बस्ती के पूजा पंडाल का भी शुक्रवार को उदघाटन हुआ. इस अवसर पर अरविंद चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता, सिकेंद्र चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार, आकाश चंद्रवंशी, राहुल कुमार, रवि यादव, सन्नी यादव मौजूद थे. यहां 26 अगस्त को जागरण व 28 को प्रतिमा विसर्जन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें