डोमचांच : यूपीए गंठबंधन के प्रत्याशी तिलकधारी सिंह के पक्ष में जनता को गोलबंद करने के लिए कांग्रेस की सभा गुरुवार को डोमचांच दक्षिणी पंचायत भवन के समीप हुई. अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता व संचालन कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सपना अधूरा रह जायेगा. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को चाय बेचने वाला बताते हैं, जबकि वे कारपोरेट घराने से जुड़े हैं. भगत ने कहा कि कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा बिल लाया, जबकि गरीबों को सस्ता अनाज मुहैया कराया.
उन्होंने कहा कि नकली लाल किला से भाषण देने वाले मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे. वहीं मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को शहजादा का सर्टिफिकेट देने वाले मोदी कौन होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद के 17 उम्मीदवार हैं. झारखंड सरकार ने व्यवसायियों का ख्याल रखते हुए वैट प्रतिशत 14 से घटाकर नौ कर दिया, जबकि 62000 लोगों के ऋण माफ कर दिये गये. उन्होंने बाबूलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विकास करते हैं अपना क्षेत्र नहीं छोड़ते.
कांग्रेस प्रत्याशी तिलकधारी सिंह ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वर्षो कोडरमा की जनता की सेवा की है. मौके पर प्रदीप सिंह, मनोज सहाय पिंकू, सरोज मेहता, लीलावती मेहता, सुरेंद्र प्र. यादव, बबलू रजक, सोमेश्वर नाथ सिंह, झामुमो जिला सचिव रविंद्र शांडिल्य, सरयू पंडित, सुरेश यादव, मुकेश कुमार, जयनंदन पांडेय आदि मौजूद थे.