पहले दिन मिली जानकारी के मुताबिक जेएबीसीएल ने आठ दुकानों को लेकर पैसा उत्पाद विभाग के पास जमा कराया. ऐसे में आठ दुकानें शुरू हो पायी. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने बीते माह लिए अपने फैसले में शराब खुद बेचने का निर्णय लिया है.
Advertisement
जिले में नयी व्यवस्था के तहत शराब की बिक्री शुरू, पहले दिन खुली आठ शराब की दुकानें
कोडरमा: नयी व्यवस्था के तहत जिले में शराब की बिक्री मंगलवार को शुरू हो गयी. अबतक की तैयारी के अनुसार पहले दिन 16 शराब दुकानों में शराब की बिक्री शुरू होनी थी, पर झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) द्वारा पूरी राशि विभाग के पास जमा नहीं करने व कर्मियों की कमी को देखते हुए […]
कोडरमा: नयी व्यवस्था के तहत जिले में शराब की बिक्री मंगलवार को शुरू हो गयी. अबतक की तैयारी के अनुसार पहले दिन 16 शराब दुकानों में शराब की बिक्री शुरू होनी थी, पर झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) द्वारा पूरी राशि विभाग के पास जमा नहीं करने व कर्मियों की कमी को देखते हुए आठ दुकानों में ही शराब की बिक्री शुरू की जा सकी. इधर, नयी व्यवस्था में शराब दुकानों के संचालन को लेकर भी समय सीमा निर्धारित की गयी है.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों के खुलने व बंद होने का समय अलग-अलग रहेगा. जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक एके गौड़ की मौजूदगी में तिलैया के पूर्णिमा टॉकीज के पास देसी, विदेशी शराब दुकान में नयी व्यवस्था के तहत शराब की बिक्री शुरू हुई. इसके अलावा कांटी में विदेशी, बांझेडीह में कंपोजिट, मरकच्चो में देसी, विदेशी, तेलोडीह में कंपोजिट व इंदरवा में कंपोजिट शराब दुकानों का संचालन शुरू हुआ. सभी जगहों पर जेएसबीसीएल की ओर से संविदा पर कर्मियों को रखा गया है. इससे पूर्व जिले में 46 शराब दुकानों का संचालन हो रहा था, पर तय समय सीमा तक मात्र 16 दुकानों के लिए कागजात के काम पूरा होने पर इतने दुकानों को ही शुरू करने की विभाग की तैयारी थी.
पहले दिन मिली जानकारी के मुताबिक जेएबीसीएल ने आठ दुकानों को लेकर पैसा उत्पाद विभाग के पास जमा कराया. ऐसे में आठ दुकानें शुरू हो पायी. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने बीते माह लिए अपने फैसले में शराब खुद बेचने का निर्णय लिया है.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खुलने का समय अलग
उत्पाद अधीक्षक एके गौड़ ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकानों के खुलने व बंद होने का समय अलग-अलग है. शहरी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे व शाम पांच बजे से रात के 10 बजे तक शराब दुकानें खुली रहेंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें दिन के 12 बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा होटल, रेस्तरां जिसके पास वैध लाइसेंस है, उनका समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे ही रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement