कोडरमा: जिले का सदर प्रखंड (कोडरमा) शुक्रवार को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. यह घोषणा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने झुमरीतिलैया बाइपास स्थित शिव वाटिका में आयोजित समारोह में की. मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता की दिशा में कोडरमा जिले का महत्वपूर्ण कदम है. शनिवार को डोमचांच प्रखंड भी खुले में शौच से […]
कोडरमा: जिले का सदर प्रखंड (कोडरमा) शुक्रवार को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. यह घोषणा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने झुमरीतिलैया बाइपास स्थित शिव वाटिका में आयोजित समारोह में की. मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता की दिशा में कोडरमा जिले का महत्वपूर्ण कदम है. शनिवार को डोमचांच प्रखंड भी खुले में शौच से मुक्त घोषित हो रहा है.
हम स्वच्छता की दिशा में दो कदम और आगे निकल आयेंगे. उन्होंने स्वच्छ भरत मिशन की पूरी टीम को बधाई देते हुए कार्यों की सराहना की. कहा कि अधिकतर पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. 15 अगस्त तक पूरे जिले को ओडीएफ घोषित करने की तैयारी है. कहा कि जिले में जो पंचायत ओडीएफ घोषित किये जा रहे हैं, उनके वेरिफिकेशन का कार्य जिलास्तर पर चल रहा है. कुछ दिन में पंचायतें जिलास्तर पर भी वेरीफाइड हो जायेगी. उन्होंने सभी पंचायतों के मुखिया से अपील की कि वे अब ओडीएफ प्लस के लिए तैयारियां शुरू कर दें. यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि कोई भी अभिवंचित परिवार शौचालय से वंचित न रहें.
उन्होंने ओडीएफ घोषित सभी पंचायतों के मुखिया को पगड़ी, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही रोको-टोको टीम के बीच पोशाक का वितरण किया. मौके पर डीसी ने एक कदम पत्रिका व डायरी का विमोचन किया. इससे पूर्व समारोह की शुरुआत दीप जला कर की गयी इसके बाद कस्तूरबा गांधी उवि की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर आगंतुकों का स्वागत जिला पंचाती राज पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 से अबतक हुई शौचालय निर्माण प्रगति से अवगत कराया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इइ विनोद कुमार ने पूरे अभियान में मुखिया के साथ जल सहिया व पंचायत नोडल पदाधिकारियों की भूमिका को अहम बताया.
मौके पर डीएसइ परबला खेस, जीएसएफ के मृत्युंजय चंद्रा व संजय सिंह, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, चंदवारा बीडीओ सुनीला खलको, डोमचांच बीडीओ नारायण राम, चंदवारा की जिप सदस्य अमृता सिंह व विभिन्न प्रखंडों के मुखिया, जल सहिया मौजूद थे. संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया.
37 पंचायतें ओडीएफ घोषित
कोडरमा प्रखंड की 17 पंचायतों के साथ जयनगर, मरकच्चो व चंदवारा की कुल 37 पंचायतों को पंचायतस्तर पर ओडीएफ घोषित किया गया. शनिवार को डोमचांच प्रखंड की सभी पंचायतें व सतगावां प्रखंड की सात पंचायतें ओडीएफ घोषित की जायेगी.
अब आ रही है असली जिम्मेवारी: मृत्युंजय चंद्रा
जीएसएफ के मृत्युंजय चंद्रा ने कहा कि ऐसा नहीं समझा जाये कि ओडीएफ हो जाने के बाद सारी जिम्मेदारियां समाप्त हो गयी है, बल्कि असली जिम्मेदारी तो अब आ रही है. शौचालयों का निर्माण पूरा हो गया है. अब हमें पूरे जिले में ऐसी व्यवस्था करनी है कि कोई भी व्यक्ति बाहर शौच को नहीं जाये. यह काम केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज का है. इसलिए लोगों से आग्रह है कि सब मिल कर इस पुनीत कार्य में आगे आयें.