24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा स्टेशन से भारी मात्रा में देसी शराब का पाउच बरामद

झुमरीतिलैया: हाजीपुर व धनबाद सीआइबी टीम के सहयोग से कोडरमा स्टेशन पर भारी मात्रा में देसी शराब का पाउच बरामद किया गया. आरपीएफ प्रभारी संदीप कुमार व जवानों के सहयोग से स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर 2801 अप पुरुषोतम एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जा रहे शराब को बरामद किया. आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर […]

झुमरीतिलैया: हाजीपुर व धनबाद सीआइबी टीम के सहयोग से कोडरमा स्टेशन पर भारी मात्रा में देसी शराब का पाउच बरामद किया गया. आरपीएफ प्रभारी संदीप कुमार व जवानों के सहयोग से स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर 2801 अप पुरुषोतम एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जा रहे शराब को बरामद किया. आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि उक्त शराब का पुरुषोतम एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार ले जाने की तैयारी थी. बताया कि काले रंग की बैग से 44 पीस मसालेदार पाउच व 36 पीस सफेद पाउच बरामद किया गया. इस दौरान शराब तस्कर भगाने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि बरामद शराब उत्पाद विभाग को सौंपी जायेगी.
आरपीएफ ने किया नौ को गिरफ्तार: इधर, कोडरमा आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को अलग-अलग ट्रेन से अवैध तरीके से सफर करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. श्री कुमार ने बताया कि 2322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल की महिला बोगी में सफर कर रहे, 3305 अप धनबाद-गया इंटरसिटी के ब्रेक वैन में सफर कर रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इसमें निमियाघाट थाना क्षेत्र के रतीडीह निवासी अनूप रविदास (पिता- झमन दास), चंदवारा थाना के चिलोडीह निवासी नारायण महतो (पिता- प्रयाग महतो), गिद्धौर थाना क्षेत्र चतरा जिला निवासी ग्राम गफ्फूरपुर निवासी सुनील राम (पिता- रामसहाय राम), थाना देवरी, जिला गिरिडीह निवासी अनिल राम (पिता- रामसहाय राम), गोमिया थाना क्षेत्र, बोकारो निवासी सोनू ठाकुर (पिता- जगरनाथ ठाकुर), मनोज ठाकुर (पिता- बढ़न ठाकुर), गिद्धौर, जिला चतरा निवासी सुखदेव राम (पिता- छोटे राम), अनिल राम (पिता- श्याम लाल मोहन) के अलावा प्रकाश राम (पिता- प्रभु यादव) को रेलवे एक्ट के तहत धनबाद न्यायिक जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें