कोडरमा : मार्च माह की समाप्ति को देखते हुए विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए झुमरीतिलैया के झारखंड ऊर्जा निगम कार्यालय, जवाहर टॉकिज के निकट केदार सदन में जेएसआर इंटरप्राइजेज व जयनगर, बाघमारा और चंदवारा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है, ताकि बकायेदार आसानी से यहां भुगतान कर सकें. भुगतान केंद्र रविवार को भी खुले रहेंगे.
फ्रेंचाइजी जेएसआर इंटरप्राइजेज के प्रोजेक्टर मैनेजर रवि शंकर ने बताया कि झुमरीतिलैया, चंदवारा और जयनगर में लगभग 40 हजार उपभोक्ता हैं. इनमें लगभग 11 हजार उपभोक्ता ही समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि झारखंड ऊर्जा निगम का उपभोक्ताओं पर लगभग साढ़े तेरह करोड़ रुपये का बकाया है.
इसमें फरवरी माह तक का एरियर साढ़े पांच करोड़ का चल रहा है. वहीं विद्युत विच्छेद उपभोक्ताओं पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये का बकाया है. इन लोगों पर सर्टिफिकेट केस के लिए विभाग को लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बिल का भुगतान सुनिश्चित नहीं हुआ, तो तीन हजार या तीन माह के ऊपर के बकायेदारों का अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जायेगा.
समस्या हो तो टोल फ्री नंबर पर फोन करें : प्रोजेक्ट मैनेजर रवि शंकर ने बताया कि शहर में गरमी को देखते हुए किसी भी तरह की मरम्मत व अन्य समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 9234300640 पर कॉल कर सकते हैं. समस्या का समाधान शहर के अंदर छह घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 10-15 घंटे के अंदर किया जायेगा.