25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं व महिलाओं को पार्टी से जोड़ें

सतगावां : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में बुधवार को राजद का 21वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनवारूल हक व संचालन धनेश्वर प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. इसके बाद कस्तूरबा की […]

सतगावां : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में बुधवार को राजद का 21वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनवारूल हक व संचालन धनेश्वर प्रसाद ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. इसके बाद कस्तूरबा की छात्राओं ने स्वागत गान पेश कर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी नेताओं को युवाओं व महिलाओं को संगठन में अधिक से अधिक जोड़ने की अपील की.
उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व स्व रमेश प्रसाद यादव के आदर्शों को गांव में घूम-घूम कर पहुंचाने की बात करते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया. केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के समय में सिर्फ योजनाओं के शिलान्यास हो रहा हैं, जमीन पर कुछ दिख नहीं रहा है. स्कूल व कॉलेज खोले जा रहे हैं, पर शिक्षक है ही नहीं.
जेजे काॅलेज में तीन विषय की पढ़ाई बंद कर दी गयी है, जबकि यहां की विधायक शिक्षा मंत्री का पद संभाल रही है. यह जिले के लिए खेद का विषय है. मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर बड़े बोल बोल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है.
आज विद्यार्थी आवासीय, जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, वहीं सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है. राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कोई पहल नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज सरकार को माफ करना चाहिए. अन्नपूर्णा ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है.
अंबानी व अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े एमओयू किये जा रहे है. भाजपा सरकार आज सिर्फ प्रचार व प्रसार पर टिकी है. राजद गरीबों की पार्टी है, जो सभी संप्रदाय के लोगों, दबे-कुचले को लेकर आगे बढ़ती है. जिलाध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा कि सतगावां प्रखंड राजद पार्टी की रीढ़ है, इसलिए पार्टी का स्थापना दिवस सतगावां में मनाया जा रहा है. उन्होंने पार्टी को और मजबूत करने के साथ ही पूर्व की भांति अधिक से अधिक मतों से राजद को जीत मिले इसके लिए अभी से तैयारी करने को कहा.
धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र यादव ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता, नप झुमरीतिलैया के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, जिप सदस्य सह महिला जिला अध्यक्ष शांति प्रिया, जिप सदस्य मरकच्चो राजकुमार यादव, कैलाश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, प्रवक्ता सुदर्शन यादव, राजकुमार यादव, सतगावां प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सिंह, रामचंद्र राम, युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, किशुन सिंह, मो सरफुद्दीन, पार्षद रीता देवी, दुर्गा राय, घनश्याम तुरी, महेश प्रसाद यादव, प्रदीप यादव, मिथिलेश कुमार, अनिल यादव, मुखिया नरेश यादव, मथुरा प्रसाद यादव, दिनेश यादव, श्रीकांत यादव, मो इरशाद, चंद्रिका प्रसाद यादव, कृष्णा बरहपुरिया, संजय शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा की छात्रा नेहा कुमारी ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया. पूर्व मंत्री ने नेहा को काॅपी, किताब व 2500 नगद देकर पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें