29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त से घर बैठे जमा कर सकते हैं बिजली बिल

50 ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर मीटर की तसवीर लेने में जुटे झुमरीतिलैया : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा अगस्त माह से घर-घर में विद्युत बिल का भुगतान लेने की सुविधा की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए 50 ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर मीटर की मोबाइल में तस्वीर ले रहे है और मीटर की संख्या को […]

50 ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर मीटर की तसवीर लेने में जुटे

झुमरीतिलैया : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा अगस्त माह से घर-घर में विद्युत बिल का भुगतान लेने की सुविधा की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए 50 ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर मीटर की मोबाइल में तस्वीर ले रहे है और मीटर की संख्या को ऑनलाइन अपलोड कर रहे है.

यह जानकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया 1500 उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग एक-एक ऊर्जा मित्र करेंगे. ऊर्जा मित्र को परिचय पत्र भी मुहैया कराया गया है और वह सर्वे कार्य में लगे हैं. जुलाई माह के अंत तक यह कार्य पूरे जिले में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन घरों में मीटर खराब है या मीटर उपलब्ध नहीं हैं, वहां मार्च 2018 तक मीटर उपलब्ध करा दिया जायेगा. अगस्त माह से ऊर्जा मित्र घरों में जाकर ऑनलाइन पोर्टल में मीटर का रीडिंग अपलोड करेंगे और पांच मिनट के अंदर बिल ऊर्जा मित्र के फोन पर आ जायेगा. इसके बाद उसी आधार पर उपभोक्ता बिल का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना के तहत पूरे जिले के विभिन्न प्रखंड, गांव में पुराने जर्जर तार को बदला जायेगा. इसके लिए गोपी कृष्णण को कार्य सौंपा गया है, जो दो माह के अंदर काम शुरू करेगा.

झुमरीतिलैया में एपीडीआरपी पार्ट-बी योजना के तहत कार्य शुरू हो गया है, जिसमें नये पोल, ट्रांसफारमर के अलावा अंडर ग्राउंड कार्य भी किया जायेगा, जो दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें