17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के पत्रकारों की एकता सराहनीय

शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पत्रकार कोडरमा : जेयूजे से संबद्धता प्राप्त प्रेस क्लब कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को शिव वाटिका में स्मारिका प्रहरी का विमोचन सह समाज के विकास में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन मनोज कुमार […]

शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पत्रकार
कोडरमा : जेयूजे से संबद्धता प्राप्त प्रेस क्लब कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को शिव वाटिका में स्मारिका प्रहरी का विमोचन सह समाज के विकास में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम का उदघाटन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, बरही विधायक मनोज यादव, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जेयूजे के प्रदेश अध्यक्ष रजत गुप्ता, महासचिव शिव अग्रवाल व अन्य ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि कोडरमा में पत्रकारों की एकता सराहनीय है. इससे दूसरे जिलों के पत्रकारों को सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिससे वे हर दिन जूझते रहते हैं.
इसके बावजूद उन्हें उचित हक नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि समाज में जो कुछ भी हो रहा है, उसे उसी प्रकार हमें सामने लाना चाहिए. कभी-कभी पत्रकार पक्षकार भी बन जाते है, इससे हमें बचने की जरूरत है. पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रेस क्लब के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले सोचनीय हैं. राज्य के पत्रकार अपनी सुरक्षा के लिए राजभवन के समक्ष धरना देने को मजबूर है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मीडिया निर्भीक होकर समाज की समस्याओं को उजागर करते है. समाज के विकास में मीडिया की भूमिका हमेशा अहम रही है. विधायक मनोज यादव ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अहम है.
पत्रकारों पर हो रहे हमले को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने सरकार से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि समाज के विकास में मीडिया की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. देश की आजादी में भी मीडिया ने सशक्त भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया पर काफी दबाव है, इससे स्वच्छ पत्रकारिता में कुछ कमी आयी है.
उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों के हर सुख-दुख में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है. पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन निर्माण को लेकर जमीन देने पर विचार हो रहा है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार शरीर में नाड़ी तंत्र कार्य करता है, उसी प्रकार मीडिया व पुलिस काम करती है. पुलिस व पत्रकार दोनों में लोग जुनून व सकारात्मक समाज निर्माण के लिए कार्य करते हैं. लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका है.
जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने मीडिया को लोकतंत्र का प्रहरी बताते हुए कहा कि मीडिया जितनी सशक्त होगी, उतन ही समाज को मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम को रजत गुप्ता, शिव अग्रवाल के अलावा प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्य जगदीश सलूजा, विकास कुमार, मनोज कुमार झुन्नू समेत कई लोगों ने संबोधित किया. वार्षिक प्रतिवेदन महासचिव गौतम राणा ने रखा. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राजीव नयनम, जगदीश सिंह, मनोज मिश्रा, एसडीपीओ अनिल शंकर, नपं अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, पणन सचिव अभिषेक आनंद, चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, डोमचांच प्रमुख सत्य नारायण यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, प्रेस क्लब के संरक्षक अनूप सिन्हा, विनोद विश्वकर्मा, कुमार रामेशम समेत जिले भर के पत्रकार, समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे.
बच्चों ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत में सेक्रेड हर्ट स्कूल की श्रीशा, श्रेया, जान्या, अंकिता, स्तुती, दिप्ती, काजल रूपा ने स्वागत गान पेश किया. इसके बाद में ग्रिजली विद्यालय की संस्कृति सहाय व रौशनी सिंह ने डोला रे डोला…पर युगल नृत्य पेश कर खूब वाहवाही बंटोरी. ग्रिजली विद्यालय की ही तान्या एंड ग्रुप ने जय हो… गीत पर प्रस्तुती देकर दर्शकों को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें