Advertisement
प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख से बनेंगे रोड और नाली
नप क्षेत्र के अंदर सुचारु रूप से कार्य करने के लिए बनी समितियां झुमरीतिलैया : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने की. बैठक में शहर के सभी 28 वार्ड में रोड व नाली के निर्माण के लिए 10-10 लाख […]
नप क्षेत्र के अंदर सुचारु रूप से कार्य करने के लिए बनी समितियां
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने की.
बैठक में शहर के सभी 28 वार्ड में रोड व नाली के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को पारित किया गया. बैठक के दौरान नगर पर्षद के कार्य को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए पांच समितियों का गठन किया गया. स्थायी समिति के सदस्य के लिए कई दावेदार होने पर चयन लॉटरी के जरिये करने पर विचार हुआ. हालांकि बाद में सहमति बनी और स्थायी समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा पार्षद नीरज कर्ण, आशीष भदानी, रीता देवी, अनुराग सिंह, राजू यादव को रखा गया.
वहीं अतिक्रमण समिति में पार्षद रुबी देवी, मो शमीम आलम, घनश्याम तुरी, गंदौरी रजक, बालगोविंद मोदी, पेयजल एवं स्वच्छता समिति में मोबिना प्रवीण, नीलम पासवान, असगरी खातून, शांति देवी, उमा देवी, सिवरेज एंड ड्रेनेज समिति में विशाल सिंह, अरुण चंद्रवंशी, किरण देवी, रेणु देवी, आशा देवी तथा बिजली समिति में बसंत सिंह, सबिता देवी, आरती चौधरी, शहनाज खातून व पार्वती देवी को रखा गया. बैठक के दौरान ही आर्किटेक्ट राजीव साहा के मामले पर विशेष चर्चा हुई. कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार व रितिका कंपनी के विनोद कुमार ने बताया कि आर्किटेक्ट राजीव साहा ने अब तक अपने साथ-साथ अपने परिजनों को भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है.
टैक्स मांगे जाने पर राजीव ने टैक्स नहीं जमा करने की बात कही और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी टैक्स नहीं जमा करने की बात कह कर भड़क रहे हैं. इस मामले पर बोर्ड की बैठक में विशेष चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राजीव को नोटिस भेज कर 10 दिन के अंदर होल्डिंग टैक्स जमा करने को कहा जायेगा अगरइसके बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया, तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने को लेकर प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
बैठक में वार्ड नंबर चार की पार्षद नीलम पासवान ने अपने वार्ड में हो रहे जल जमाव की समस्या को उठाते हुए कहा कि बारिश में दर्जनों घरों के लोग जलजमाव से परेशान होते है. अगर नगर पर्षद इस बार इस समस्या का समाधान नहीं करता है, तो आंदोलन होगा. बैठक में सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, शशि रंजन कुमार, रतन वर्मा, विनोद कुमार, रत्नेश कुमार व पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement