28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक यूनियन की भूख हड़ताल शुरू

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के अंदर केटीपीएस श्रमिक यूनियन ने समान काम का समान वेतन की मांग समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर डीवीसी श्रमिक यूनियन(सीटू) की केंद्रीय आह्वान पर बुधवार से केटीपीएस गेट नंबर एक के सामने तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू हुआ. हड़ताल की शुरुआत सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने […]

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के अंदर केटीपीएस श्रमिक यूनियन ने समान काम का समान वेतन की मांग समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर डीवीसी श्रमिक यूनियन(सीटू) की केंद्रीय आह्वान पर बुधवार से केटीपीएस गेट नंबर एक के सामने तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू हुआ. हड़ताल की शुरुआत सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने सभी कर्मियों को गुलाब फूल देकर किया. मौके पर संजय पासवान ने कहा कि पांच साल पहले प्रमोशन के लिए डीवीसी प्रबंधन के साथ एमओयू हुआ था. इसके बाद अफसरों का प्रमोशन हो गया, लेकिन ग्रुप सी व डी के कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं किया गया.
मोदी सरकार एक तरफ साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी. दूसरी तरफ रेलवे में 11 हजार पद समाप्त करने का निर्णय लिया है, डीवीसी में एक ही तरह के काम करनेवाले ठेका मजदूरों को बहुत ही कम वेतन दिया जाता है. यहां सर्वोच्च न्यायालय का आदेश जिसमें समान काम का समान वेतन देना है, उसे लागू नहीं किया जा रहा है.
सभा को सीटू नेता रमेश प्रजापति व प्रेम प्रकाश ने संबोधित किया. अध्यक्षता श्रमिक यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन घोष और संचालन केंद्रीय संयुक्त सचिव एसके घोष ने किया. भूख हड़ताल में उपरोक्त यूनियन नेताओं के अलावा हजारीबाग यूनिट के सचिव राजकिशोर साव, केटीपीएस यूनिट के सचिव संजीव कुमार, जसपाल सिंह, विजय चौधरी, राजमोहन कुमार, अमित कुमार, एस बाल्मीकि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें