27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लोगों ने किया नामांकन

गिरिडीह : कोडरमा संसदीय क्षेत्र से शनिवार को कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र सिंह के समक्ष नामजदगी का परचा भरा. सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आये झाविद के प्रत्याशी सूरज मंडल अपने […]

गिरिडीह : कोडरमा संसदीय क्षेत्र से शनिवार को कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र सिंह के समक्ष नामजदगी का परचा भरा. सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आये झाविद के प्रत्याशी सूरज मंडल अपने प्रस्तावक के साथ पहुंचे. इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय चौरसिया नामांकन परचा दाखिल किया.

हालांकि नामांकन के बाद विजय चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला जमुआ थाना में दर्ज है. इनके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयदेव चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवनाथ साव, मुस्तकीम अंसारी व मनोज कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र रविदास एवं नेशनल लोकतंत्र पार्टी के प्रत्याशी मो. जलील अंसारी ने परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें