कोडरमा : जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में गुरुवार को जिलास्तरीय एक दिवसीय विकास पीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विकास के लिए सामूहिक विवेक शक्ति को क्रियाशील बनाना था. मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा मौजूद थे. इस दौरान रांची से आयी प्रोग्राम को-आर्डिनेटर मेरी मेसी पुष्पा कुजूर ने बताया कि विकास पीडिया भारत सरकार के दूर संचार विभाग का कार्यक्रम है.
यह 22 भाषाओं में चलाया जा रहा है. विकास पीडिया में छह अलग-अलग विषय हैं और यह सभी अधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध हैं. जेवियर इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंस की ओर से आयी कंटेट मैनेजर श्रुति सहाय ने बताया कि विकास पीडिया को 53 करोड़ लोग देखते हैं. इससे पूर्व इससे संबंधित कार्यशाला सिमडेगा, पलामू, गुमला, हजारीबाग, बोकारो व गढ़वा में आयोजित की जा चुकी है. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को बताया गया कि विकास पीडिया बहुगामी व वन स्टॉप नाॅलेज पोर्टल है, जो समावेशी सामाजिक विकास प्राप्त करने के लिए देश की विशिष्ट जरूरतों को लक्षित करता है.
इसमें सूचना व संचार प्रोद्यौगिकी के उपयोग द्वारा सहयोग व ज्ञान को साझा करने के लिए विभिन्न हितकारी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं व निजी क्षेत्र को प्रेरित करता है. मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजदेव महतो, प्रखंडों के पदाधिकारी, आशा वर्कर, प्रज्ञा केंद्र के वीएलइ मौजूद थे.