पदमा : पदमा थाना क्षेत्र के दौरवा गांव से पुलिस ने विदेशी शराब का नकली रैपर, स्टीकर, ढक्कन, सील पैक करनेवाली मशीन जब्त की. इस मामले में मनोज रजक को गिरफ्तार किया गया.
जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. मनोज ने कहा कि यह सारा सामान कहीं और ले जाना था. तीन दिन पहले छुपाने के लिए यहां लाया गया था. यह छापामारी बरही और पदमा पुलिस ने संयुक्त रूप से की. पुलिस के मुताबिक, इसमें बिहार का गिरोह भी शामिल है. यहां से अवैध देसी व विदेशी शराब बनाकर बिहार में खपाया जाता था. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. बिहार में शराबबंदी के बाद से पदमा ओपी क्षेत्र के कई युवक ज्यादा पैसा कमाने के लालच में बिहार शराब पहुंचाने लगे हैं. दो तीन युवक पकड़े भी गये हैं.
कैसे होता है बिहार शराब पहुंचाने का गोरखधंधा : पदमा में नौजवान एक टीम बनाकर सबसे पहले कम दाम में पुरानी गाड़ी खरीदते हैं. फिर अवैध शराब का कारोबार करनेवालों से संपर्क कर उससे शराब भी खरीदते और साथ ही बिहार में शराब का कारोबार करनेवालों से संपर्क भी करवाते है. अवैध शराब ज्यादातर रांची से आती है. जिसे मंगा कर कटकमसांडी के जंगल में रखा जाता है. वहां से रात में पुरानी गाड़ी में लोड कर जंगल के रास्ते से ही इटखोरी- चौपारण होते हुए बिहार पहुंचाया जाता है. जंगल से गाड़ी निकलने के बाद गिरोह के सदस्य बाइक से आगे आगे निगरानी करते हुए चलते है. इस काम में युवkesx को पांच गुना तक फायदा है. .
एक गिरफ्तार
बरामद सामान : 17 बोरी में 2125 देसी शराब की पाउच. दो कार्टन रंगीन देसी पाउच शराब, बोतल पैक करनेवाली मशीन और 3000 पीस ढक्कन. एक बोरा राॅयल स्टेग का खाली डिब्बा. एक बोरी स्टिकर, 5000पीस देसी शराब का झारखंड उत्पाद का लोगो लगा खाली पाउच बरामद किया गया