खूंटी : जिले में सोमवार को माओवादी बंद के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. वहीं खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चलीं. इससे लोगों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की उक्त बसों के नहीं चलने से लोग गंतव्य को रवाना नहीं हो सके. खूंटी से रांची, मुरहू, तोरपा आदि जगहों के लिए यात्रियों ने छोटे वाहनों का सहारा लिया. खूंटी-तमाड़ पथ सहित खूंटी के कचहरी परिसर में सन्नाटा रहा.
सुरक्षा के बाबत पुलिस की क्षेत्र में सघन गश्त पूरे दिन जारी थी. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीएसपी विजय लांगुरी, निरीक्षक कमल किशोर, थानेदार अहमद अली क्षेत्र में स्वयं सदल-बल गश्त करते दिखे. निकटवर्ती प्रखंडों में भी बंद का व्यापक असर रहा. निकटवर्ती मुरहू, अड़की, कर्रा में भी बंद का व्यापक असर था.
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : बंद से निबटने के लिए पुलिस ने मेन रोड सहित सभी मुख्य मार्गों पर व्यापक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कहीं से किसी अप्रिय घटना के होने की खबर नहीं है.
बुंडू. भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंद का बुंडू में व्यापक रूप से रहा. नगर की दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रहे. सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस, कार्यालय इत्यादि बंद रहे. अनुमंडल कार्यालय, ब्लॉक व अंचल कार्यालय खुले, लेकिन लोग नहीं आये. बुंडू बस स्टैंड से सोनाहातू, राहे से होकर सिल्ली, रामगढ़, टाटा, रांची इत्यादि जानेवाली एक भी छोटी-बड़ी गाड़ियां नहीं चलीं. रांची-टाटा मार्ग पर लंबी दूरी की इक्का दुक्का वाहन ही चलते दिखे. बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
तमाड़. झारखंड बंद के दौरान तमाड़ में सवारी बसें नहीं चलीं. इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. तमाड़ प्रखंड कार्यालय आम दिनों की तरह खुले, लेकिन लोगों की उपस्थिति नगण्य रही. प्रखंड के सभी बैंक बंद रहे. दिन भर पुलिस गश्त करती रही.
बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.सोनाहातू. नक्सलियों का आहूत बंद के कारण सोमवार को लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. सोनाहातू व राहे प्रखंड में सभी दुकानें बंद रही. बुंडू-सोनाहातू और बुंडू-राहे-सिल्ली चलनेवाली यात्री वाहन नहीं चले. दिन भर सड़कों पर विरानगी छायी रही. हालांकि कार्यालयों में अधिकारी आये, लेकिन अन्य लोगों के नहीं आने से कार्यालय परिसर सुनसान रहा. समाचार लिखे जाने तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।