Advertisement
चार घर की कुर्की व चार गिरफ्तार
खूंटी : समकालीन अभियान के तहत 21 व 22 मई को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक लंबित वारंट, इश्तेहार व कुर्की जब्ती आदि का निबटारा किया गया. इस बात की जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने कहा कि अभियान के तहत कुल 144 […]
खूंटी : समकालीन अभियान के तहत 21 व 22 मई को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक लंबित वारंट, इश्तेहार व कुर्की जब्ती आदि का निबटारा किया गया. इस बात की जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
एसपी ने कहा कि अभियान के तहत कुल 144 वारंट का निष्पादन किया गया. पांच फरार अभियुक्ताें के घरों की कुर्की जब्ती, जबकि आठ अभियुक्तों के घरों में कुर्की जब्ती के बाबत इश्तेहार चिपकाया गया. फरार अभियुक्तों में अड़की थाना क्षेत्र से दुर्गामती देवी, कोकिला कुमारी, कर्रा के धनामुंजी से कोकरे रोबेल हेरेंज, अकील हेरेंज को गिरफ्तार किया गया.
कहा कि खूंटी थाना में 39, मुरहू में 25, अड़की में 40, कर्रा में 20, तोरपा में 16, रनिया में एक, तपकारा ओपी में तीन वारंटों का निष्पादन किया गया.
अभियान में शामिल पुलिसकर्मी : अभियान में मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति, खूंटी थानेदार अहमद अलि, अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद, कर्रा थानेदार उदय गुप्ता, तोरपा थानेदार अमित कुमार, रनिया पुअनि लाल बहादुर सिंह, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद सहित संबंधित थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement