Advertisement
शिक्षक समाज का दर्पण
खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने बुधवार को एसएस हाइ स्कूल खूंटी में शिक्षक-प्रशिक्षण एवं समर कैंप को लेकर जिले के उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीइइओ, ब्लॉक एवं क्लस्टर रिसोर्स पर्सन को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को जितना सम्मान मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल रहा है. इसके लिए […]
खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने बुधवार को एसएस हाइ स्कूल खूंटी में शिक्षक-प्रशिक्षण एवं समर कैंप को लेकर जिले के उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीइइओ, ब्लॉक एवं क्लस्टर रिसोर्स पर्सन को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को जितना सम्मान मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल रहा है. इसके लिए शिक्षक स्वयं जिम्मेवार हैं. क्योंकि शिक्षक-शिक्षिकाएं आज अपने कर्तव्यों से भटक गये हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ईश्वर से भी ऊपर माना गया है. हमारा सामूहिक प्रयत्न ही शिक्षकों के मान-सम्मान में परिवर्तन ला सकता है. उपायुक्त ने इस स्थिति में सुधार के लिए शिक्षकों से राय भी जानना चाहा कि यह परिस्थितियां क्यों उत्पन्न हो रही है. इस पर कई प्रधानाध्यापकों ने कहा कि पूर्व में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के बीच गहरा संबंध होता था. वे जितना समय छात्रों को देते थे, आज उसमें कमी आयी है. इस संबंध को मजबूत करने की आवश्यकता है.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अनेक मेधावी छात्र मिल सकते हैं. आवश्यकता है उनकी प्रतिभा को पहचान कर निखारने की. प्रतिभा सिर्फ संपन्न परिवार के बच्चों में नहीं, अपितु गरीब परिवार के बच्चों में भी होती है.
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद का उदाहरण व उनसे प्रेरणा लेेकर शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के भविष्य का निर्माण में आगे आने का आह्वान किया. प्रधानाध्यापक हमेशा नेतृत्व की भूमिका में रहें. शिक्षकों में व्यक्तिगत समर्पण की भावना होनी चाहिए.
उपायुक्त ने शिक्षकों से इस संबंध में समय के मूल्य को समझने को कहा. इस समर कैंप में बच्चों के लिए कुछ नया करें, ताकि उनका संपूर्ण विकास हो. उन्होंने समर कैंप में बच्चों को पारंपरिक पोशाक पहन कर आने का सुझाव दिया. एक अन्य जानकारी के मुताबिक जिला में 22 से 27 मई तक शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विज्ञान, गणित, अंगरेजी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement