खलारी : खलारी पुलिस ने कोयला लदे एक पिकअप वैन (जेएच0एजे-2903) को जब्त किया. खलारी थाना के बीके सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने झील होटल के पास शनिवार तड़के चार बजे एक पिकअप वैन की तलाशी ली गयी. उस पर दो टन कोयला लदा था. पुलिस को देख कर चालक वहां से भाग निकला. पुलिस वैन को जब्त कर थाना ले आयी. मामले की छानबीन की जा रही है.
18 टन कोयला व शराब की दर्जनों बोतलें जब्त
पिपरवार : एनके एरिया की पुरनाडीह परियोजना क्षेत्र के समीप स्थित परमेश्वर गंझू के ईंट भट्ठे से पुलिस ने शनिवार की शाम 18 टन कोयला जब्त किया. जब्त किया गया कोयला सीसीएल अधिकारी को सौंप दिया गया है.
इधर, पिपरवार पुलिस ने बेंती गांव में के एक होटल में छापेमारी कर अंगरेजी शराब की दर्जनों बोतलें बरामद की. पुलिस पूछताछ के लिए होटल संचालक को थाना ले गयी है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.