Advertisement
कांटाघर बंद कराया, रोड सेल का काम ठप रहा
गांव की समस्या के लेकर ग्रामीणों का आंदोलन प्रबंधन द्वारा मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिये जाने के बाद शांत हुए पिपरवार : गांव की समस्या के समाधान को लेकर बिलारी के ग्रामीणों ने बुधवार को सीएचपी/सीपीपी परियोजना का कांटाघर व चेकपोस्ट का काम बंद करा दिया. करीब सौ की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुषों […]
गांव की समस्या के लेकर ग्रामीणों का आंदोलन
प्रबंधन द्वारा मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिये जाने के बाद शांत हुए
पिपरवार : गांव की समस्या के समाधान को लेकर बिलारी के ग्रामीणों ने बुधवार को सीएचपी/सीपीपी परियोजना का कांटाघर व चेकपोस्ट का काम बंद करा दिया. करीब सौ की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुषों द्वारा कांटाघर बंद करा दिये जाने के कारण सड़क मार्ग से होनेवाले रोड सेल का काम ठप रहा. ग्रामीणों हाथों में तख्तियां लिये प्रबंधन के विरोध में नारे लगा रहे थे.
सीएचपी/सीपीपी परियोजना कार्यालय के सामने जुटे ग्रामीण गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था व नियमित बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे. ग्रामीण सुबह से ही कांटाघर के समीप डटे थे.
अधिकारियों के आग्रह के बावजूद वे टस से मस होने को तैयार नहीं थे. दोपहर तीन बजे के बाद परियोजना कार्यालय में ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में ग्रामीणों ने अपनी मांगे रखी. इनमें चिरैयाटांड़ में नया वजन घर चालू कराने की मांग भी शामिल थी.
ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में गांव के ही गणेश महतो द्वारा अतिक्रमण कर घर बना लिये जाने का मामला भी उठाया. इस पर प्रबंधन द्वारा 48 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया. अन्य मांगों पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर पीओ आरबी सिंह के अलावा अमर कुमार महतो, गोविंद कुमार महतो, पटेल महतो, अनिल ठाकुर, अनिता देवी, सुनीता देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, विजय कुमार महतो, रवींद्र कुमार महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement