25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला मजदूरों ने किया प्रदर्शन

पिपरवार : सीएमपीएफ का इपीएफ में प्रस्तावित विलय व 10वां वेतन समझौता शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय पिपरवार के समक्ष सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शनिवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मजदूरों ने केंद्र सरकार व सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. क्षेत्रीय सह सचिव सुरेश तिवारी के […]

पिपरवार : सीएमपीएफ का इपीएफ में प्रस्तावित विलय व 10वां वेतन समझौता शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय पिपरवार के समक्ष सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शनिवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मजदूरों ने केंद्र सरकार व सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. क्षेत्रीय सह सचिव सुरेश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के बाद कोयला सचिव, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा गया.
जिसमें कहा गया है कि सरकार के उक्त रवैये से कोयला कामगारों में असंतोष है. इस संदर्भ में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की कार्यसमिति की नागपुर में हुई बैठक में प्रस्तावित विलय को कोयला मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा पर प्रहार व वेतन समझौते में हो रहे विलंब को मजदूरों के साथ अन्याय करार दिया गया.
इसी आलोक में महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन कर कोयला मजदूरों की समस्याओं के निष्पादन के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है. पत्र के माध्यम से कोयला मजदूरों की भावना को समझ कर उपरोक्त मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया है. पत्र की प्रतियां संबंधित विभागों को भी प्रेषित की गयी है. मौके पर उमेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, मथुरा मंडल, अनूप खन्ना, मिथिलेश कुमार, रणधीर प्रसाद सिंह, नवीन चंद्र, मुकेश कुमार, श्रवण उरांव, संजय कुमार सिंह, रामकृष्ण यादव, जगत कुमार सिंह, विनोद मिस्त्री, रामबचन यादव, उमेश महतो, सभाजीत वर्मन, चमन महतो, गणेश, अर्जुन गंझू, मंगरू मुंडा, कमलेश महतो, नेमा ठाकुर, गोधन महतो, महेंद्र केवट, गिरिजा मांझी, नसरुद्दीन खां, गणेश मोची, धेश्वर करमाली, निक्का सिंह, धनु तुरी, रवींद्र चौहान, एके पुरकैत, गौतम कुमार गोस्वामी सहित अन्य मजदूर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें