18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग को बंद करने की अनुशंसा

प्रदूषण मामले में राहत की उम्मीद खलारी : एनके एरिया (सीसीएल) के केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अनुशंसा की गयी है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत दी गयी सूचना में यह बात प्रकाश में आया है. पर्षद ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय कार्यालय […]

प्रदूषण मामले में राहत की उम्मीद
खलारी : एनके एरिया (सीसीएल) के केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अनुशंसा की गयी है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत दी गयी सूचना में यह बात प्रकाश में आया है. पर्षद ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय कार्यालय रांची के पर्यावरण अभियंताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सात दिसंबर 2016 तथा 22 फरवरी 2017 को केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग का स्थल निरीक्षण कर 21 मार्च को निरीक्षण प्रतिवेदन सौंपा है.
ज्ञात हो कि 22/02/2017 को पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन कश्यप तथा कनीय पर्यावरण अभियंता गोपाल कुमार ने सीसीएल के एलके महापात्र एसओ(पीएंडपी) की उपस्थिति में केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण प्रतिवेदन में कहा गया है कि सीसीएल के डकरा ओसीपी के परियोजना पदाधिकारी को की गयी कारण पृच्छा सुनवाई के दौरान कई दिशा निर्देश दिये गये थे, जिनका पालन नहीं किया गया.
पर्षद ने निर्देश दिया था कि केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग में डकरा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्रों से कोयले का भंडारण एवं प्रेषण तत्काल प्रभाव से बंद करें. लेकिन पर्षद ने निरीक्षण के दौरान पाया कि केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग में अशोका प्रोजेक्ट, पिपरवार क्षेत्र से कोयला अनलोडिंग किया जा रहा है तथा रेलवे वैगन में लोडिंग किया जा रहा है। पर्षद ने निर्देश दिया था कि मोबाइल प्रिंकलर्स के परिचालन की आवृत्ति दो घंटे में करें. निरीक्षण के दौरान साइडिंग में मोबाइल प्रिंकलर्स का परिचालन नहीं पाया गया.
इसके अलावा पर्षद द्वारा निर्देश दिया गया था कि फिक्स्ड प्रिंकलर्स को किसी भी परिस्थिति में सतत चालू रखना सुनिश्चित करें एवं खराब होने पर वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल प्रभाव से करें. निरीक्षण में फिक्स प्रिंकलर्स को चालू हालत में नहीं पाया गया. 21 मार्च 2017 को सौंपे निरीक्षण प्रतिवेदन में इस साइडिंग को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अनुशंसा कर दी गयी है. प्रतिवेदन की प्रति पर्षद के सदस्य सचिव को भी प्रेषित की गयी है. साइडिंग बंद करने की अनुशंसा किये डेढ़ माह बीत गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें