21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं का समुचित लाभ जनता को दें : सांसद

खूंटी : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति खूंटी की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई. गत छह जनवरी 2017 को संबंधित बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कार्यवाही अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. मनरेगा कार्यों की समीक्षा के क्रम में परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा द्वारा प्रतिवेदित वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय […]

खूंटी : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति खूंटी की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई. गत छह जनवरी 2017 को संबंधित बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कार्यवाही अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. मनरेगा कार्यों की समीक्षा के क्रम में परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा द्वारा प्रतिवेदित वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय चरण में विभाग द्वारा 7000 डोभा निर्माण का लक्ष्य दिया गया. जिसके विरुद्ध अबतक 6531 डोभा की स्वीकृति दी गयी है. वर्तमान में 6531 डोभा का कार्य प्रारंभ कराया गया है.

जिसमें से 708 डोभा को पूर्ण किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में परियोजना पदाधिकारी ने बताया की वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल वार्षिक लक्ष्य 8052 प्राप्त हुए हैं. इन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में पंचायतवार व ग्रामवार सूची के साथ टैगिंग टीम का निर्माण किये जाने की बात उन्होंने कही. अधिकारियों ने बताया की टीम में जनसेवक, पंचायत सेवक, स्वयं सेवक, सखी मंडल एवं स्वयं सहायता समूह इत्यादि को सम्मिलित किया गया है. टैगिंग टीम को ससमय योजनाओं को पूर्ण कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उप विकास आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने बताया की जून 2017 तक योजना पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधन इकाई खूंटी ने बताया की मार्च 2017 तक कुल चार प्रखंडों (खूंटी, मुरहू, तोरपा एवं रनिया) में एनआरएलएम कार्यक्रम के तहत कुल 3180 सखी मंडल का गठन हुआ है. जिसमें 41552 परिवारों को जोड़ा गया. राशि भी सामुदायिक निवेश निधि से दी गयी है. 955 सखी मंडल का बैंक लिंकेज कराया गया है. प्राप्त निधि का उपयोग सखी मंडल के सदस्यों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि कार्य, पशुपालन एवं अन्य रोजगारोन्मुख कार्य में किया जा रहा है. सांसद ने जिला प्रबंधक को जनता की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिये जाने को कहा. जिसमें प्लंबर, राजमिस्त्री, बिजली मिस्त्री एवं अन्य आवश्यक ट्रेड शामिल हैं.

उप विकास आयुक्त ने बताया की अन्य एजेंसी जैसे आरसेटी द्वारा भी विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सांसद ने कौन सी एजेंसी प्रशिक्षण कहां और किन-किन ट्रेडों में दे रही है, इसकी जानकारी जनप्रतिधियों को उपलब्ध कराने को कहा. जिला अभियंता, जिला परिषद के द्वारा बताया गया की चार स्वास्थ्य उपकेंद्र (जम्हार, जरियागढ़, हूंठ, आड़ा) का निर्माण व पंचायत सचिवालय (अड़की प्रखंड अंतर्गत बोहंडा एवं मदहातु) का कार्य पूर्ण हो चुका है. इस पर सांसद ने उक्त भवनों को हस्तांतरित करने को कहा. उपायुक्त ने जिला अभियंता जिला परिषद को 10 दिनों के अंदर हस्तांतरण सुनिश्चित करने को कहा. ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बताया गया कि खेसारीबेड़ा से जोजोहातु पथ में बेड़ाहातु (मोसंगा) के पास मारंगलो नाला पर पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय रांची को भेजा गया है.

सांसद ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण पुल है. उपायुक्त से इस पुल की महत्ता को बताते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं पथ प्रमंडल को इस बाबत समन्वय स्थापित करने को कहा. कहा कि पुल, लिंक रोड एवं गार्डवाल एक साथ बनना चाहिए. लघु सिंचाई प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में कहा कि पदाधिकारी योजनाओं के निर्माण के समय योजना स्थल की भौतिक जानकारी भी रखें.

विद्युत प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में संध्या पिक ऑवर सात से नौ बजे तक निर्बाध बिजली देने को कहा. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में क्रम में सिविल सर्जन को डॉक्टर एवं एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया. सांसद ने आवासीय विद्यालय में दी जानेवाली सुविधाओं का कल्याण पदाधिकारी को अनुश्रवण करने को कहा. सांसद ने खूंटी में बीएसएनएल की स्थिति पर असंतोष जताया.

तपकारा लैंपस में निबंधन के बावजूद धान का क्रय नहीं किये जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया. जिप उपाध्यक्ष ने कर्रा के दो पंचायतों में नेटवर्क के अभाव में खाद्यान्न वितरण में होनेवाली असुविधा का मुद्दा उठाया. सांसद ने आपूर्ति पदाधिकारी को इसका समाधान करने काे कहा. उपायुक्त ने कहा कि अगली बैठक से इस कमेटी का नाम दिशा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें