30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई बच्चा स्कूल से वंचित न रहे, स्कूल में ठहराव शत प्रतिशत हो

नव नामांकित बच्चों के स्वागत समारोह में कल्याण विभाग की प्रधान सचिव विशेष रूप से शामिल हुईं खूंटी : बच्चे शिक्षित होंगे, तभी समाज व क्षेत्र शिक्षित होगा. बगैर शिक्षा के किसी भी परिवार में खुशियां संभव नहीं है. सरकार बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा फोकस कर रही है. स्कूल चलें-चलायें अभियान इसी की एक […]

नव नामांकित बच्चों के स्वागत समारोह में कल्याण विभाग की प्रधान सचिव विशेष रूप से शामिल हुईं
खूंटी : बच्चे शिक्षित होंगे, तभी समाज व क्षेत्र शिक्षित होगा. बगैर शिक्षा के किसी भी परिवार में खुशियां संभव नहीं है. सरकार बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा फोकस कर रही है. स्कूल चलें-चलायें अभियान इसी की एक कड़ी है. कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न हो. स्कूल मेंं ठहराव शत-प्रतिशत हो. यह सभी का दायित्व बनता है. यह बातें कल्याण विभाग की प्रधान सचिव हिमानी पांडेय ने सोमवार को खूंटी के अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय कुंदी में कही. अवसर था नव नामांकित बच्चों के स्वागत समारोह का. सचिव ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में इसलिए शामिल हुईं कि नवनामांकित बच्चों का सही उत्साह वर्द्धन हो सके.
छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सही ज्ञान के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन जरूरी है. सफलता का मूल मंत्र यही है. छात्राएं स्कूल के अलावा खुद से स्व अध्ययन करें. स्कूल का रिजल्ट हर बार प्रगति पर है, जो साबित करता है कि छात्राओं में आत्मविश्वास की कमी नहीं है. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि कम से कम छुट्टी लेकर घर जायें ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आये. पढ़ाई नियमित रूप से जारी रह सके. उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्राएं स्कूल से ज्यादा गायब रहेंगी, उनका नाम काट दिया जायेगा. सचिव ने कहा कि जल्द स्कूलों में शिक्षकों व छात्राओं की हाजिरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेगी.
स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिन्हा ने दिया. कार्यक्रम का संचालन निर्मला तिर्की ने किया. मौके पर डीसी मनीष रंजन, आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक जीसी घोष, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कर्ण प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे. स्कूल किट का वितरण : कल्याण विभाग की प्रधान सचिव ने कक्षा एक की नव नामांकित पांच बच्चियों को स्कूल किट प्रदान किया. बताया गया कि कक्षा सात में इस बार 13 बच्चियों का नामांकन किया गया है. हर छात्रा के लिए बेड की व्यवस्था का निर्देश : हिमानी पांडेय ने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया. एक बेड पर दो छात्राओं के सोने की जानकारी मिलने पर हर छात्रा के लिए एक-एक बेड की व्यवस्था करने, किचेन में टाइल्स लगाने सहित स्कूल के जर्जर भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया. बताया गया कि मरम्मत की बाबत राशि आवंटित हो गयी है. जल्द टेंडर निकाला जायेगा. सचिव ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंदी बड़टोली का भी निरीक्षण किया. यहां नये नामांकन की जानकारी ली. एलकेजी में पांच बच्चों का नामांकन उन्होंने स्वयं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें