Advertisement
प्रेम व मेल-मिलाप से बितायें जीवन
25 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया खूंटी : रोमन कैथोलिक चर्च खूंटी में उजला रविवार समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर 25 बच्चों ने जीवन में पहली बार प्रभु को ग्रहण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि सभी ईश्वर की अनुपम सृष्टि हैं. हमें ईश्वर […]
25 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया
खूंटी : रोमन कैथोलिक चर्च खूंटी में उजला रविवार समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर 25 बच्चों ने जीवन में पहली बार प्रभु को ग्रहण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि सभी ईश्वर की अनुपम सृष्टि हैं. हमें ईश्वर ने पवित्र जीवन जीने के लिए अपने पुनरुत्थान के माध्यम से साधन उपलब्ध कराया है. सभी अपना जीवन प्रेम व मेल मिलाप के साथ बितायें. यह अपने परिवार, क्लीसिया, समाज व पड़ोसियों के प्रति होनी चाहिए. सभी ईश्वर की चुनी हुई प्रजा हैं.
एक-दूसरे के सहयोगी बनें. यदि किसी को किसी से कोई शिकायत हो, तो उसे क्षमा करें. समारोह के दौरान प्रभु को ग्रहण करने वाले बच्चों ने बिशप व अन्य पुरोहितों से आशीष लेेकर संकल्प लिया कि वे यीशु के बताये मार्गों व आदर्शों को जीवन में अंगीकृत करेंगे. बच्चों ने प्रथम प्रसाद ग्रहण कर प्रभु के प्रति अपनी विश्वास की दृढ़ता प्रकट की. बच्चे सफेद परिधान में काफी आकर्षक लग रहे थे. मौके पर सामूहिक प्रार्थना सभा भी हुई. जिसमें बच्चों, उनके अभिभावक सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर प्रोवेंशियल जोसेफ मरियानुस, फादर विशु बेंजामिन, फादर सुमन, फादर हीरालाल, फादर अगुस्तीन, फादर अमृत, फादर सिलवियुस, फादर मसीह प्रकाश, फादर जे तोपनो, फादर रंजीत जेवियर बोदरा, पीटर मुंडू, भूषण मिंज, अनमोल, आलोक सहित काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement