Advertisement
लो वोल्टेज की समस्या को अविलंब दूर करें : उपायुक्त
खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने गुरुवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब खूंटी में व्याप्त लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. साथ ही वैसे गांवों का विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया, जहां विद्युत की सुविधा नहीं है. डीसी ने जिले के सभी सखी मंडल की स्थिति को […]
खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने गुरुवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब खूंटी में व्याप्त लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. साथ ही वैसे गांवों का विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया, जहां विद्युत की सुविधा नहीं है.
डीसी ने जिले के सभी सखी मंडल की स्थिति को मजबूत करने तथा समाहरणालय भवन में सखी मंडल के द्वारा कैंटीन की शुरुआत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने बताया की 29 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रात: सात बजे से होगा. अदालत में मोटरवाहन दुर्घटना दावा, बीमा वाद, दाखिल-खारीज, माप-तौल, दूरसंचार आदि से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा.
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को लोक अदालत में अपने विभाग के संबंधित मामलों का निबटारा करने को कहा. गरमी के मद्देनजर जिला व प्रखंड स्तर पर किसी भी परिस्थिति में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिये गये. डीसी ने कहा कि अधिकारी कार्य की मॉनीटरिंग जरूर करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement