Advertisement
विकास कार्यों में तेजी लायें : डीसी
खूंटी : उपायुक्त मनीष रंजन ने विकास कार्यों का समुचित लाभ जनता को देने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला मुंडा भाषी क्षेत्र हैं. पदाधिकारी व कर्मचारियों को ग्रामीणों से किसी प्रकार के संवाद स्थापित करने में परेशानी न हो तथा पदाधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशील होकर […]
खूंटी : उपायुक्त मनीष रंजन ने विकास कार्यों का समुचित लाभ जनता को देने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा कि खूंटी जिला मुंडा भाषी क्षेत्र हैं. पदाधिकारी व कर्मचारियों को ग्रामीणों से किसी प्रकार के संवाद स्थापित करने में परेशानी न हो तथा पदाधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशील होकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर सकें, इसके लिए डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह शनिवार को समाहरणालय सभागार में दो मुंडारी भाषा जानकार शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करने एवं सभी पदाधिकारी एवं सरकारी कर्मियों को मुंडारी भाषा की व्यावहारिक जानकारी देने का निर्देश दिया.
प्रशिक्षु आइएएस सह सीओ खूंटी विजया जाधव को खूंटी जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षा, खान-पान, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था आदि का निरीक्षण करने तथा स्कूल में नामांकन सरकार के दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों की छात्राएं, माइग्रेटेड बाल श्रमिक को नामांकन में प्राथमिकता देने की बात कही.
जिला खेल में अग्रणी बन सके, इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी को स्कूलों एवं हॉस्टल में खेल के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा. स्कूलों में सभी तरह की आवश्यक सामग्री व उपस्कर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित को कहा.
जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यालय क्षेत्र में आवास रखने का निर्देश दिया. सभी जिलास्तरीय कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची 21 अप्रैल तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिला अंतर्गत सभी प्रज्ञा केंद्रों को ससमय जाति, आवासीय, आय, जन्म प्रमाण-पत्र आदि सभी प्रमाण-पत्रों को ससमय निर्गत करने को कहा. किसी भी प्रज्ञा केंद्र के विरुद्ध शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement