Advertisement
खूंटी : स्कूटी व कार में टक्कर, दो घायल
खूंटी. खूंटी के जोड़ा पुल के समीप बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब एक स्कूटी व कार के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे स्कूटी में सवार पंकज मांझी व लवनाथ कर (दोनों मुरहू के घाघरा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप […]
खूंटी. खूंटी के जोड़ा पुल के समीप बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब एक स्कूटी व कार के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे स्कूटी में सवार पंकज मांझी व लवनाथ कर (दोनों मुरहू के घाघरा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया.
गंभीर रूप से घायल लवनाथ कर को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
कार में सवार लोग बरियातु से तोरपा जा रहे थे. कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आयी है. जानकारी के मुताबिक पंकज व लवनाथ कर स्कूटी से रांची जाने के क्रम में जोड़ा पुल मुहान पर सामने जा रहे एक अन्य वाहन को ओवर टेक कर रहे थे. तभी स्कूटी की सीधी टक्कर उक्त कार से हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement